UGC NET 2023: यूजीसी नेट वालों के लिए आई ये खुशखबरी, सबको मिल रहा अब इसका फायदा
Advertisement
trendingNow11648151

UGC NET 2023: यूजीसी नेट वालों के लिए आई ये खुशखबरी, सबको मिल रहा अब इसका फायदा

Sarkari Result: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर CSIR UGC NET 2023 के आवेदन फॉर्म  भरे जा रहे हैं. उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन जमा कर सकते हैं.

UGC NET 2023: यूजीसी नेट वालों के लिए आई ये खुशखबरी, सबको मिल रहा अब इसका फायदा

CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीएसआईआर यूजसी नेट 2023 परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज आ रही है. इस फायदा सभी कैंडिडेट्स को मिलने वाला है. CSIR UGC NET 2023 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हो वे अब 17 अप्रैल 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 10 अप्रैल थी.

कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि इस परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. सीएसआईआर यूजीसी नेट की ओर से पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम 6 से 8 जून 2023 तक होने हैं.

CSIR NET के लिए ऐसे अप्लाई कैसे करें

  • यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए लिंक CSIR UGC NET पर क्लिक करें.

  • आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क जमा कराएं.

  • अब सब्मिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म जमा कराएं.

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आवेदन की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें.

CSIR UGC NET 2023: Exam Fees
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 1100 रुपये है. जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 550 रुपये है. वहीं एससी एसटी और थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 275 रुपये है. 

आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर CSIR UGC NET 2023 के आवेदन फॉर्म  भरे जा रहे हैं. उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन जमा कर सकते हैं. एनटीए 19 से 25 अप्रैल, 2023 तक सीएसआईआर नेट आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो खोलेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news