Lok Sabha Chunav: आरक्षण पर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- जो बाबा साहब के खिलाफ जाएगा, हम उसके खिलाफ जंग लड़ेंगे
Advertisement
trendingNow12243139

Lok Sabha Chunav: आरक्षण पर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- जो बाबा साहब के खिलाफ जाएगा, हम उसके खिलाफ जंग लड़ेंगे

Lok Sabha Chunav 2024 Updates: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. सभी पॉलिटिकल पार्टियां जोरशोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव से जुड़ा हर अपडेट जानें.

Lok Sabha Chunav: आरक्षण पर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- जो बाबा साहब के खिलाफ जाएगा, हम उसके खिलाफ जंग लड़ेंगे
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav Latest Updates: चौथे चरण के मतदान के लिए 11 मई की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव आयोग (ECI) ने गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट के अंतर्गत एक बूथ पर 11 मई को नए सिरे से मतदान का आदेश दिया है. जहां एक व्यक्ति ने 7 मई को अपने मतदान का लाइव-स्ट्रीम किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 मई को पश्चिम बंगाल में होंगे. वो जुड़वां पार्टी उम्मीदवारों, हावड़ा से रथिन चक्रवर्ती और उलुबेरिया से अरुण उदय पाल चौधरी के समर्थन में हावड़ा जिले में होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 मई को तेलंगाना में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह सुबह 10.30 बजे विकाराबाद में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12.30 बजे वानापर्थी में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को सुबह 11 बजे फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 मई को शाम करीब 4 बजे दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. राहुल गांधी आज आंध्र प्रदेश में रहेंगे. सीएम योगी 11 मई को उत्तर प्रदेश के कन्नौज, कानपुर, उन्नाव लोकसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

(लोकसभा चुनाव का हर अपडेट यहां जानें)

11 May 2024
14:44 PM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: आरक्षण पर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जो बाबा साहब के खिलाफ जाएगा, हम उसके खिलाफ जंग लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को आरक्षण दो. हमारा मानना है कि मुसलमानों को जो आरक्षण मिल रहा है, उसको भी खत्म करेंगे. संविधान में लिखा है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होता है. बाबा साहब के खिलाफ जो भी जाएगा, हम उसके खिलाफ जंग लड़ेंगे.'

14:29 PM

मैं चिड़ी का बच्चा नहीं, तुम जाल फेंकोगे और फंस जाऊं- ओवैसी 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं कहता था, चिड़ी का बच्चा नहीं हूं. तुम जाल फेंकोगे. मैं जाल में नहीं आनेवाला हूं. भौंकने वाले भौंके रहे हैं, हर एक का जवाब देना मेरी आदत नहीं है, जब शेर और हाथी गुरजरते हैं तो कुत्ते जरुर भौंकते हैं.'

14:16 PM

Lok Sabha Chunav Live: अमित शाह पहुंचेंगे वाराणसी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद शाम को दशाश्वमेध घाट पर आयोजित ड्रोन शो और आरती में शामिल होंगे. अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी 12 को वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

13:49 PM

Lok Sabha Chunav Live: कोई प्रधानमंत्री ऐसी बात नहीं कर सकता- खरगे

कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'कोई प्रधानमंत्री ऐसी बात नहीं कर सकता, जैसा मोदी करते हैं. जो काम की बात रखनी चाहिए, वह नहीं रखते हैं. अमीरों के 16 लाख रुपये माफ कर दिया, लेकिन गरीबों का नहीं किया. मनमोहन सिंह ने किए तो आप क्यों नहीं कर सकते. यह गरीबों को गरीब ही रखना चाहते हैं. बीस करोड़ की बात करके बीस लाख भी नहीं दिया. मोदी जी की इसका दिहारी और अनुबंध पर सरकार चलाना है. RSS के लोगों को वे जिम्मेदार पद पर लाते हैं. बात गरीबों की करते हैं और काम अमीरों की करते हैं. मैंने बंगाल छोड़कर सभी राज्यों का दौरा किया. इतना घूमा कहीं भी इस बार नजर नहीं आ रहा है कि मोदी और उनकी पार्टी आ रही है. उनको हम रोकेंगे और गठबंधन के पास वो संख्या आ रही है कि मोदी जी अब नहीं आएंगे.'

13:35 PM

Arvind Kejriwal Live: अरविंद केजरीवाल पीसी लाइव

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका समय आ गया है. वो जाने वाले हैं. इसलिए तानाशाही कर रहे हैं. वो वन नेशन वन इलेक्शन के जरिए संविधान का खात्मा करना चाहते हैं. तानाशाहों ने जब-जब देश पर कब्जा करने की कोशिश की तब जनता ने तानाशाहों को उखाड़ कर फेंक दिया. आज एक तानाशाह इस देश से जनतंत्र और लोकशाही खत्म करना चाहता है. एक बंदा है जो तन-मन-धन से उस तानाशाह से लड़ रहा है. मेरे अकेले से कुछ नहीं होगा, आज में 140 करोड़ लोगों से हाथ जोड़कर भीख मांगने आया हूं. मेरी आप जनता से विनती है कि इस देश को तानाशाही से बचा लो.'

मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं उन्होंने 21 दिन दिए हैं. मैं अपनी सारी ताकत देशभर में घूम घूम कर तानाशाही को उखाड़ फेंकने के लिए काम करूंगा.

13:25 PM

Srinagar News: श्रीनगर न्यूज़

श्रीनगर: पुलवामा हमले को लेकर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के बयान पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। मैं इन तमाम चीजों के, तमाम बयानों के खिलाफ हूं। मैं लोगों के सामने जो मुद्दों हैं, मैं उनके हक़ में हूं।" AFSPA को हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल हटाया जाना चाहिए। दूसरे राज्यों में जहां ऐसे हालात थे वहां धीरे-धीरे AFSPA खत्म किया गया और अब हालात सामान्य हैं। उसकी जरूरत नहीं है।" ANI

13:05 PM

AAP PC: आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में आप दफ्तर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान इसे संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी पर हमलावर हुए मान ने केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा है. मान ने कहा, 'जब भी किसी ने भ्रम पाला कि वो सबसे बड़ा है, तभी जनता ने उसे अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया है. आम आदमी पार्टी के इस दफ्तर में कितनी खुशी है, क्योंकि हमारे नेता बाहर आ गए हैं. यहां से कुछ मीटर दूर सन्नाटा छाया हुआ है. ये निशाना उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर साधा, जो आप के ऑफिस से थोड़ी ही दूर है. ऐसे में अब दिल्ली और पंजाब में वोटिंग से पहले आपको 12 की जगह 18 घंटे काम करना है. कल मैंने लुधियाना में कहा था कि हमारे 32 दांत हैं और जल्द ही बंगा बाहर होगा. मैंने कहा और वो आ गया. अब सुन लीजिए 4 जून को बीजेपी की हार होगी और केंद्र में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बगैर नहीं बनेगी.'

12:38 PM

AAP NEWS : आप दफ्तर पहुंचे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल पहुंचे पार्टी दफ्तर. पार्टी कार्यालय के अंदर अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल और भगवंत मान पार्टी के सीनियर नेताओं से कर रहे मुलाकात. मुलाकात के बाद एक मीटिंग करेंगे सीनियर लीडर के साथ और फिर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

12:12 PM

AP News: आंध्र प्रदेश: पूर्वी गोदावरी जिले में सात बक्सों में रखे 7 करोड़ रुपये कैश जब्त

आंध्र प्रदेश के नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में लॉरी की चपेट में आने से एक वाहन पलट गया था. स्थानीय लोगों ने देखा कि उस वाहन में नकदी से भरे 7 गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे थे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. गाड़ी विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी. पलटे हुए वाहन के चालक को चोटें आईं और उसे इलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. माना जा रहा है कि इस पैसे का इस्तेमाल 13 मई को होने वाली वेटिंग से पहले होना था. 

12:01 PM

Arvind Kejriwal shedule: केजरीवाल का शेड्यूल

अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर से निकल कर प्राचीन शिव और नवग्रह मंदिर पहुंचे हैं. वहां से पार्टी दफ्तर होंगे रवाना.

12:00 PM

BJP ON KEJRIWAL: केजरीवाल पर निशाना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि केजरीवाल जेल से बाहर आकर जश्न मना रहे हैं. जबकि वो लालू यादव, जयललिता की तरह जेल रिटर्न क्लब का हिस्सा बन गए हैं.

11:41 AM

Rahul Gandhi Akhilesh Yadav joint Public meeting: राहुल गांधी-अखिलेश यादव की जनसभा

17 मई को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा रायबरेली और अमेठी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा रायबरेली के बाद अमेठी में दोनों नेता करेंगें संयुक्त जनसभा.

11:21 AM

Lucknow Lok Sabha Election : लखनऊ लोकसभा चुनाव

लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़: राहुल गांधी और अखिलेश यादव अब लखनऊ में साथ में करेंगे रैली. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी इंडिया गठबंधन की रैली को कर सकते हैं संबोधित. लखनऊ में 12 मई को इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली होगी. अखिलेश यादव, राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा होगी. अरविंद केजरीवाल जनसभा में शामिल हो सकते हैं शामिल. प्रियंका गांधी, संजय सिंह भी लोगों को संबोधित करेंगे लखनऊ, मोहनलालगंज के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

11:00 AM

Bhagwant Mann News: केजरीवाल के घर पहुंचे भगवंत मान

दिल्ली में केजरीवाल के घर भगवंत मान. थोड़ी देर में केजरीवाल हनुमान मंदिर जाएंगे.
 

10:21 AM

Raipur Breaking News: रायपुर ब्रेकिंग

भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य नेताओं के रायबरेली में चुनावी अभियान में जुटने के सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान. साव ने कहा, 'कांग्रेस एक परिवार की पार्टी. कांग्रेस के एक नेता के लिए कई नेता लग गए हैं, वहां भी कुछ हासिल नहीं होगा. रायबरेली की जनता राहुल गांधी को वहां से हराने के लिए तैयार बैठी है.'

10:02 AM

Arvind Kejriwal news: अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज मिलते हैं - 11 am - हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस 1 pm - प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस 4 pm - रोड शो - दक्षिण दिल्ली - महरौली 6 pm - रोड शो - पूर्वी दिल्ली - कृष्णा नगर आप सब ज़रूर आना.'

09:44 AM

Varanasi News: अमित शाह न्यूज़

वाराणसी गृह मंत्री अमित शाह आज ग्यारह मई शाम को पहुचेंगे वाराणसी. पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को लेकर करेंगे समीक्षा.

09:31 AM

Pappu Yadav News: रायबरेली में पप्पू यादव 

रायबरेली: बिहार के कांग्रेस नेता पप्पू यादव का रायबरेली दौरा आज पप्पू यादव कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के पक्ष में करेंगे जन सम्पर्क अधिक से अधिक मतों से राहुल गांधी को विजय बनाने की करेंगे अपील.

09:16 AM

BREAKING NEWS CHAIBASA: चाईबासा की खबर

सिंहभूम में आज थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर प्रत्याशी का डोर टू डोर जनसंपर्क ने पकड़ी रफ़्तार आज से सुदूरवर्ती मतदान केंद्र कूच करेंगे मतदान कर्मी चौथे चरण को लेकर 13 मई को सिंहभूम में होना है मतदान

09:00 AM

West Bengal Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव

दुर्गापुर लोकसभा सिट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने आज फिर पुलिस के ख़िलाफ़ अपातिजनक शब्दों को इस्तेमाल करते हुए उन्हें पालतू कूते के साथ तुलना की है. संदेशखाली मामले में वायरल वीडियो मामले में भाजपा के लोगों के ख़िलाफ़ हो रही FIR के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने की पुलिस और क्या करेगी. पालतू जैसी वफादारी है. इस से ज्यादा वो कुछ नहीं कर सकते हैं. पुलिस की नाक के नीचे वहां महिलाओं पर लगातार अत्याचार हुआ है. उन्होंने कहा कि बंगाल पुलिस में दम नहीं है. शाहजहां और उनके चमचों को हाथ लगा सके यही नहीं उन्होंने कहा कि यहाँ भी कई अपराधी है जो अभी टीएमसी नेता बने हुए है. वे बेल नहीं लिए है लेकिन पुलिस उनपर हाथ नहीं दे रही है और हमारे रैली रोकने चले आते है.

08:31 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav : चुनावी त्यौहार की गर्माहट देख बौखलाए PoK में बैठे आतंकी आका

पुंछ मे वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में होने वाले पहले मतदान को देखते हुए खुफिया एजेंसीज ने अलर्ट जारी किया है. कश्मीर चुनाव के तीनों चरणों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजौरी और पुंछ के साथ मिलने वाले दक्षिण कश्मीर के पीर पंजाल की पहाड़ियों से लेकर कुपवाड़ा की शमसावाडी पहाड़ियों तक सुरक्षाबल चाक चौबंद हो गए हैं. चप्पे-चप्पे की जांच हो रही है. संसद चुनावों के चौथे चरण में कश्मीर में पहला मतदान होगा. कश्मीर में मतदान शांतिपूर्वक करवाना सब से बड़ी चुनौती रहती है. इसके लिए कश्मीर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने एक संयुक्त प्लान बना कर काम करना शुरू किया है.

 

08:02 AM

Ranchi News: रांची न्यूज़

रांची- ब्रेकिंग देश के चौथे और झारखंड के पहले चरण के लिए आज से थमेगा चुनाव प्रचार. सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में आज से चुनाव प्रचार बंद शाम 5:00 से सभा रैली, सभा, बैठक या लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार की अनुमति नहीं. हालांकि उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार जारी रख सकेंगे. 13 में को सुबह 7:00 से शाम 5:00 तक चारों लोकसभा क्षेत्र में होगा मतदान.

07:47 AM

Election Campaign News: थमेगा चुनावी शोर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग है. बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हैं. जिसमें मुंगेर, उजियारपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय शामिल है.

07:35 AM

Arvind Kejriwal Road Show: केजरीवाल का रोड शो

आज से ही चुनावी प्रचार-प्रसार की कमान सँभालेंगे केजरीवाल. दक्षिणी दिल्ली से AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिये रोड शो करेंगे केजरीवाल.

 

07:18 AM

ARVIND KEJRIWAL STATEMENT: जनता न्याय करेगी, तानाशाही का अंत करेगी

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ZEE NEWS से बातचीत में कहा, 'मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है, मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं. 140 करोड़ लोगों को भी तानाशाही से लड़ना पड़ेगा. शनिवार की सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे और दोपहर 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) करेंगे.

Trending news