Lallu Singh: 5 बार के विधायक और 2 बार के सांसद, जानें कितना है लल्लू सिंह का सोशल मीडिया स्कोर?
Advertisement
trendingNow12235064

Lallu Singh: 5 बार के विधायक और 2 बार के सांसद, जानें कितना है लल्लू सिंह का सोशल मीडिया स्कोर?

लल्लू सिंह उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं और बीजेपी ने फिर इसी सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. लल्लू सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के बीच उनका सोशल मीडिया स्कोर कितना है.

Lallu Singh: 5 बार के विधायक और 2 बार के सांसद, जानें कितना है लल्लू सिंह का सोशल मीडिया स्कोर?

Lallu Singh Social Media Score: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर लल्लू सिंह पर भरोसा जताया है. 5 बार के विधायक और 2 बार के सांसद लल्लू सिंह को बीजेपी उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से टिकट दिया है. 'ज़ी न्यूज़' ने चुनाव मैदान में उतरे कई नेताओं के लीडर सोशल स्कोर (LSS) निकाले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कवासी लखमा का सोशल मीडिया स्कोर कितना है. लल्लू सिंह के फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर हैं और उन्हें 2.35 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा ट्विटर पर उनके करीब 50 हजार और इंस्टाग्राम पर करीब 47 हजार फॉलोवर हैं.

1991 से 2012 तक रहे विधायक

लल्लू सिंह (Lallu Singh) साल 1991 से 2012 तक उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के सदस्‍य रह चुके हैं. उन्होंने साल 1991, 1993, 1996, 2002 और 2007 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस दौरान वह उत्‍तर प्रदेश सरकार में पर्यटन राज्‍य मंत्री और बिजली ऊर्जा राज्‍यमंत्री रहे हैं. इसके साथ ही लल्लू सिंह आश्‍वासन समिति और उत्‍तर प्रदेश विधान सभा के सभापति भी रहे हैं.

2014 में पहली बार चुने गए सांसद

विधानसभा में 6 बार परचम लहराने के बाद लल्लू सिंह (Lallu Singh) को बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया और उन्होंने यहां भी निराश नहीं किया. लल्लू सिंह ने सपा के मित्रसेन यादव को बड़े अंतर से हरा दिया. उस समय लल्लू सिंह को 4.91 लाख वोट मिले, जबकि मित्रसेन ने सिर्फ 2.08 लाख वोट हासिल किए थे. वहीं, बीएसपी के जितेंद्र कुमार सिंह बबलू को 1.21 लाख और कांग्रेस के निर्मल खत्री को 1.29 लाख वोट मिले थे.

2019 में दूसरी बार पहुंचे संसद

2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इसके बाद भी वो लल्लू सिंह (Lallu Singh) के चुनावी रथ को नहीं रोक पाए. उन्होंने सपा के आनंद सेनन यादव को करीब 66 हजार वोटों से हरा दिया. उस समय लल्लू सिंह को 5.29 लाख वोट मिले थे, जबकि आनंद सेनन ने 4.63 लाख वोट हासिल किए थे. अब लल्लू सिंह के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है. 

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Lallu Singh

Social Media Score

Scores
Over All Score 54
Digital Listening Score64
Facebook Score64
Instagram Score64
X Score57
YouTube Score0

TAGS

Trending news