Khagaria Lok Sabha Election 2024: खगड़िया लोकसभा में हैट्रिक लगाएंगे महबूब अली कैसर या बदलेगा नतीजा? यादव बहुल सीट पर पेचीदा समीकरण
Advertisement
trendingNow12151180

Khagaria Lok Sabha Election 2024: खगड़िया लोकसभा में हैट्रिक लगाएंगे महबूब अली कैसर या बदलेगा नतीजा? यादव बहुल सीट पर पेचीदा समीकरण

Khagaria Lok Sabha Chunav 2024 News: बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में एक खगड़िया लोकसभा सीट देश के दूसरे आम चुनाव 1957 के दौरान अस्तित्व में आई थी. यादव बहुल होने और माय समीकरण की मजबूती के बावजूद खगड़िया में अब तक  बस एक बार ही राजद का सांसद बन पाया है.

Khagaria Lok Sabha Election 2024: खगड़िया लोकसभा में हैट्रिक लगाएंगे महबूब अली कैसर या बदलेगा नतीजा? यादव बहुल सीट पर पेचीदा समीकरण

Khagaria Lok Sabha Election 2024: देश में दूसरे आम चुनाव 1957 के दौरान बने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र सात नदियों से घिरा हुआ है.  गंगा, कमला बालन, कोसी, बूढ़ी गंडक, काली कोसी, करहा और बागमती से घिरे खगड़िया में कात्यायनी माता और अजगैबीनाथ महादेव के मंदिरों के प्रति पूरे देश की श्रद्धा है. मुगल शासक अकबर के शासन में ही फरकिया के नाम से मशहूर इस इलाके में बड़ी मात्रा में केले, मक्का और मिर्ची की खेती होती है. स्‍वतंत्रता आंदोलन के समय क्रांतिकारियों की बैठकों के लिए खगड़िया का श्‍यामलाल नेशनल हाईस्‍कूल  मशहूर रहा था.

खगड़िया लोकसभा की छह विधानसभा सीटों में 4 पर इंडी गठबंधन का कब्जा

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीट शामिल हैं. इनमें से प्रशासननिक तौर पर चार विधानसभा क्षेत्र अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता खगड़िया ज़िले में, एक सिमरी बख्तियारपुर सहरसा ज़िले में और एक हसनपुर समस्तीपुर जिले में है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे के मुताबिक इन छह विधानसभा सीटों में तीन पर राजद का कब्जा है. एक पर कांग्रेस और दो पर जदयू का विधायक है. खगड़िया सदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस, परबत्ता और बेलदौर विधानसभा सीट पर जदयू और अलौली (सुरक्षित) समेत सिमरी बख्तियारपुर और हसनपुर विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा है.

खगड़िया लोकसभा सीट का जातीय समीकरण, सियासत पर अलग असर

खगड़िया लगभग 10,863 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां की कुल आबादी 1,666,886 है. इनमें पुरुषों की आबादी 883,786 और महिलाओं की संख्या 783,100 है. वहीं, थर्ड जेंडर के 40 वोट हैं. इस लोकसभा सीट पर यादव वोटर्स की संख्या करीब 3.5 लाख है. इसके बाद डेढ़ लाख मुसलमान वोटर्स और डेढ़ लाख निषाद वोटर्स हर चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं. कुर्मी और कुशवाहा दोनों जातियों के मतदाताओं को मिला दें तो इनकी संख्या ढाई लाख के करीब है. वहीं, सवर्ण जातियों के डेढ़ लाख वोटर्स हैं. बीते आम चुनाव में निषाद जाति के मुकेश सहनी ने महबूब अली कैसर को कड़ी टक्कर दी थी. 

खगड़िया लोकसभा सीट पर किसी का वर्चस्व नहीं, चुनावी इतिहास

राजनीतिक इतिहास देखों तो खगड़िया की जनता ने 1957 से 2019 तक किसी खास दल को वर्चस्व कायम करने का मौका नहीं दिया. हालांकि, पूरे देश की तरह शुरुआत के कुछ आम चुनावों में कांग्रेस हावी जरूर रही थी. खगड़िया सीट पर 1957, 1962, 1980 और 1984 में, सोशलिस्ट पार्टी को 1967 और 1971 में, जनता पार्टी को 1977 में, जनता दल को 1989, 1991 और 1996 में, जनता दल यू को 1999 और 2009 में, समता पार्टी को 1998 में राजद को 2004 में और लोजपा को लगातार दो बार 2014 और 2019 में जीत हासिल हुई है.

खगड़िया लोकसभा सीट से अब तक जीते सांसदों की सूची

1957: जियालाल मंडल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1962: जियालाल मंडल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1967: कामेश्वर सिंह, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1971: शिव शंकर प्रसाद यादव, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1977: ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव, जनता पार्टी
1980: सतीश प्रसाद सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1984: चंद्र शेखर प्रसाद वर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1989: राम शरण यादव, जनता दल
1991: राम शरण यादव, जनता दल
1996: अनिल कुमार यादव, जनता दल
1998: शकुनी चौधरी कुशवाह, समता पार्टी
1999: रेणु कुमारी सिंह, जनता दल (यूनाइटेड)
2004: रवीन्द्र कुमार राणा, राष्ट्रीय जनता दल
2009: दिनेश चंद्र यादव, जनता दल (यूनाइटेड)
2014: महबूब अली कैसर, लोक जनशक्ति पार्टी
2019: महबूब अली कैसर, लोक जनशक्ति पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 में खगड़िया सीट पर कैसा होगा सियासी समीकरण

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोजपा के टिकट पर लगातार दो बार चुनाव जीतकर चौधरी महबूब अली कैसर सांसद हैं. लोजपा में कैसर फिलहाल पशुपति पारस गुट के नेता हैं. महबूब अली कैसर को 2019 में 52.8 फीसदी वोट मिले थे. इसलिए, लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए में बंटवारे के तहत यह सीट फिर से लोजपा के खाते में जा सकता है. ऐसा हुआ तो कैसर ही यहां जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतारे जा सकते हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन से इस सीट पर राजद और कांग्रेस के साथ ही सीपीएम भी अपनी दावेदारी कर रही है. खगड़िया में इन दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच ही सीधी लड़ाई की गुंजाइश है. बाकी दलों के यहां फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही है. 

Trending news