Jagdambika Pal: डुमरियागंज से बीजेपी ने जगदंबिका पाल फिर जताया भरोसा, जानें क्या है उनका सोशल स्कोर?
Advertisement
trendingNow12233245

Jagdambika Pal: डुमरियागंज से बीजेपी ने जगदंबिका पाल फिर जताया भरोसा, जानें क्या है उनका सोशल स्कोर?

Jagdambika Pal: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की डुमरियागंज सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) पर भरोसा जताया है. उन्हें डुमरियागंज लोकसभा सीट (Domariyaganj Loksabha) से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Jagdambika Pal: डुमरियागंज से बीजेपी ने जगदंबिका पाल फिर जताया भरोसा, जानें क्या है उनका सोशल स्कोर?

Jagdambika Pal: डुमरियागंज कभी कांग्रेस का गढ़ था.यहां शुरुआती तीन चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 1967 में भारतीय जनसंघ के नारायण स्वरूप शर्मा जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. अब बीजेपी के जगदंबिका पाल लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं. वह एक बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी की टिकट पर लोकसभा पहुंचे हैं. इसबार जीत का फिर मैदान में हैं. पाल के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है. वह सबसे कम दिन के सीएम बने थे. 

2019 में पाल ने लगाई थी जीत की हैट्रिक

  • जंगदंबिका पाल डुमरिया गंज से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.
  • 2014 से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए और मोदी लहर में यहां से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए.
  • 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है जिसके बाद उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.
  • 2019 में उन्होंने 1,05,321 वोटों से चुनाव जीता था. जंगदंबिका पाल को 492,253 वोट जबकि बसपा के आफताब आलम को 3,86,932 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस पार्टी के चंद्रेश उपाध्याय को यहां 60,549 वोट मिला था. 
  • 2014 में जंगदंबिका पाल ने बसपा के ही मोहम्मद मुकीम को 1,03,588 वोटों से हराया था. 2009 में वह कांग्रेस की टिकट पर मैदान में थे. तब उन्होंने बीजेपी के जयप्रताप सिंह को 76,566 वोटों से हराया था.

डुमरिया गंज का राजनीतिक इतिहास
डुमरियागंज में 1952में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के केशव देव मालवीय ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1957 में कांग्रेस के ही रामशंकर और 1962 में कृपाशंकर ने जीत दर्ज की. 1967 में भारतीय जनसंघ के नारायण स्वरूप शर्मा जीत दर्ज करने में कामयाब हुए. फिर 1971 में कांग्रेस के केशव देव मालवीय. 1977 में जनता पार्टी के माधव प्रसाद त्रिपाठी. 1980 और 1984 में कांग्रेस पार्टी से काजी जलील अब्बासी ने जीत दर्ज की. 1989 में यहां जनता दल के बृजभूषण तिवारी जीते.

राममंदिर आंदोलन के बाद 1991 में बीजेपी ने यहां खाता खोला और भगवा पार्टी के रामपाल सिंह ने जीत दर्ज की. इसके बाद 1996 में सपा के बृजभूषण तिवारी, फिर 1998 और 1999 में हुए दो चुनाव में बीजेपी के रामपाल सिंह ने जीत दर्ज की. 2004 में बसपा ने भी यहां खाता खोला और मोहम्मद मुकीम ने जीत दर्ज की बाद. 2009 से जगदंबिका कांग्रेस और फिर 2014 और 2019 में बीजेपी से लगातार बार तीन बार जीत दर्ज सांसद पहुंचे हैं. जंगदंबिका पाल से पहले बीजेपी के रामपाल ने भी यहां तीन बार चुनाव जीता था.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है. 

Jagdambika Pal

Social Media Score

Scores
Over All Score 29
Digital Listening Score63
Facebook Score0
Instagram Score73
X Score0
YouTube Score0

TAGS

Trending news