JEE Main 2024 Result OUT: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, 2.45% बढ़ा कट-ऑफ, UP, बिहार और दिल्ली में किसे मिले 100 पर्सेंटाइल
Advertisement
trendingNow12220149

JEE Main 2024 Result OUT: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, 2.45% बढ़ा कट-ऑफ, UP, बिहार और दिल्ली में किसे मिले 100 पर्सेंटाइल

JEE Mains 2024: इस बार, 2023 की तुलना में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों की संख्या में 13 उम्मीदवारों की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि कुल 56 कैंडिडेट्स ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है.

JEE Main 2024 Result OUT: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, 2.45% बढ़ा कट-ऑफ, UP, बिहार और दिल्ली में किसे मिले 100 पर्सेंटाइल

JEE Main Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सेशन 2 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो लोग जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. 2024 में कुल 9.24 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 8.2 लाख जनवरी और अप्रैल में आयोजित जेईई मेन 2023 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए.

Increase in 100 percentilers

इस बार, 2023 की तुलना में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों की संख्या में 13 उम्मीदवारों की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि कुल 56 कैंडिडेट्स ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, जिनमें से दो लड़कियां (कर्नाटक से सानवी जैन और दिल्ली से शायना सिन्हा) हैं, और बाकी मेल कैंडिडेट्स हैं. यह संख्या 2023 में 43 से बढ़ गई है, जिनमें से केवल एक लड़की, कर्नाटक की रिधि कमलेश कुमार माहेश्वरी 100 पर्सेंटाइल आए थे.

Telangana reports highest number of toppers

पिछले साल की तरह, तेलंगाना ने इस साल भी जेईई मेन में सबसे ज्यादा 100 परसेंटाइलर की लिस्ट दी है. 2023 में, तेलंगाना के 11 स्टूडेंट थे जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था. इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. इसके बाद महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश का स्थान है, जहां हर एक में 100 प्रतिशत वाले 7 स्टूडेंट हैं, जबकि 2023 में क्रमशः 2 और 5 थे.

JEE Mains Toppers List: ये रही टॉपर्स की लिस्ट

  • बिहार - प्रथम

  • उत्तर प्रदेश: हिमांशु यादव

  • उत्तराखंड: शिवम अग्रवाल

  • हरियाणा: आरव भट्ट, शिवांश नायर

  • दिल्ली: शायना सिंहा, माधव बसंल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता

  • पंजाब: रचित अग्रवाल, आदेशवीर सिंह

  • चंडीगढ़: वेदांत सैनी

  • हिमाचल: अमृत कौशल

  • जम्मु-कश्मीर: सुशांत पाधा

  • लद्दाख: पदमा रिजवान

  • राजस्थान: आदित्य कुमार, हिमांशु,अक्षत चप्लोत, यशनेल रावत,ईशान गुप्ता

  • मध्य प्रदेश: आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया

JEE Mains Result 2024: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, रिकॉर्ड 56 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

TAGS

Trending news