GK Quiz: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
Advertisement
trendingNow12195694

GK Quiz: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

GK Quiz In Hindi: कॉम्पिटिशन एग्जाम में कैंडिटेट्स से जीके के सवाल भी पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब देना थोड़ा टफ होता है. यहां जीके के कुछ सवाल दिए गए हैं, जो तैयारी में आपके काम आ सकते हैं. 

GK Quiz: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

General Knowledge Quiz: आपने लोगों को कहते सुना होगा कि यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए सवाल अच्छे-अच्छों को मुश्किल में डाल देते हैं. कैंडिटेट्स से जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लेते है एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है? क्या आप जानते हैं इसका जवाब, अगर नहीं तो इसका आंसर यहां जानिए

इसके साथ ही हम जीके से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं. आइए जानते हैं किस तरह के ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) कैंडिडेट्स से पूछे जाते हैं और उनके जवाब क्या है... 

सवाल  - आखिर वह क्या चीज है, जिसकी गर्दन तो है, लेकिन सिर नहीं है?
जवाब  - बॉटल 

सवाल  - किस शहर को 1 दिन के लिए भारत की राजधानी बनाया था?
जवाब  - साल 1858 में प्रयागराज (इलाहाबाद) को घोषित किया था.

सवाल  - इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, फिर भी वह बच जाता है कैसे? 
जवाब  - क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

सवाल  - गवर्नर की कार के नीचे बच्चे दबकर मर जाए तो किसके खिलाफ केस होगा? 
जवाब  - आर्टिकल 361 के तहत राज्य प्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है. इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा. टॉर्ट के तहत उन पर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं.

सवाल  - आप 100 में से 10 को कितनी बार घटा सकते हैं?
जवाब  - एक बार 

सवाल  - उपराष्ट्रपति की मृत्यु हो जाए तो राष्ट्रपति किसे माना जाएगा?
जवाब  - राष्ट्रपति 

सवाल  - एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है? 
जवाब  - क्योंकि वह आदमी रात में सोकर नींद पूरी कर सकता है. सवाल में दिन में न सोने की बात कही गई है, रात के लिए नहीं. 

Trending news