GK Quiz: कहां खुला है भारत का पहला गोल्ड एटीएम, जहां से निकलते हैं सोने के सिक्के?
Advertisement
trendingNow12193081

GK Quiz: कहां खुला है भारत का पहला गोल्ड एटीएम, जहां से निकलते हैं सोने के सिक्के?

GK Quiz In Hindi: अगर आप किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका जीके अच्छा होना जरूरी है. यहां जीके के सवाल दिए गए हैं, जो परीक्षाओं की तैयारी में आपके काम आ सकते हैं.

GK Quiz: कहां खुला है भारत का पहला गोल्ड एटीएम, जहां से निकलते हैं सोने के सिक्के?

General Knowledge Quiz: कॉम्पिटिशन एग्जाम में कैंडिटेट्स से जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब देना थोड़ा टफ होता है. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. आज हम जानेंगे कि भारत का पहला सोने का एटीएम कहा खोला गया है और कौन सी नदी खूनी नदी कहलाती है?  हम आपकी जानकारी के लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बता रहे हैं.

सवाल- चावल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

  • पहला
  • दूसरा
  • चौथा
  • पांचवा

जवाब- भारत पूरी दुनिया में चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक होने के साथ ही सबसे बड़ा निर्यातक देश भी है. 

ये भी पढ़ें- Success Story: बेहद काम आएंगे ये टिप्स, IPS ध्रुव कांत ठाकुर से जानिए यूपीएससी के मूल मंत्र

सवाल- गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपनी देह का त्याग किया था ?

  • सारनाथ
  • लुम्बिनी
  • कुशीनगर
  • गया

जवाब- गौतम बुद्ध ने कुशीनगर में 80 वर्ष की उम्र में अपनी देह त्याग दी थी. 

सवाल- विश्व में सबसे सस्ता ऊन किस देश में मिलता है?

  • ऑस्ट्रेलिया में
  • रूस में
  • चीन में
  • भारत में

जवाब- ऑस्ट्रेलिया में

सवाल- ऐसा कौन सा जिव है जिसकी 5 आंखे होती है?

  • मच्छर
  • चींटी
  • हाथी
  • मधुमखी

जवाब- मधुमखी

ये भी पढ़ें- हजारों के बीच ऐसी क्या क्वालिटी है, जिसके लिए कंपनी आपको हायर करे? इन एक्स फैक्टर्स की है मांग

 

सवाल- भारत में कौन सी नदी खून की नदी  कहलाती है?

  • ताप्ती नदी
  • गोदावरी नदी
  • लोहित नदी
  • यमुना नदी

जवाब- लोहित नदी, जो पूर्वी तिब्बत के ज़याल छू पर्वतश्रेणी से निकलती है. 'खून की नदी' के नाम से जानी जाने वाली यह नदी तूफानी और अशांत है. 

सवाल- भारत का पहला सोने का एटीएम कहा खोला गया है ?

  • हैदराबाद
  • मुंबई
  • दिल्ली
  • गुजरात

जवाब- यह एटीएम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में खोला गया है. गोल्ड का कारोबार करने वाली गोल्डसिक्का कंपनी द्वारा लगाए गए इस एटीएम से सीधे सोने के सिक्के निकाले जा सकते गैं. गोल्ड एटीएम के जरिए लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं. एटीएम की क्षमता पांच किलो सोना रखने की है. इसमें 0.5 ग्राम से लेकर 1, 2, 5, 10, 20, 50 और 100 ग्राम के विकल्प उपलब्ध हैं. 

Trending news