GK Quiz: इन सवालों के जवाब दे दिए तो समझ जाइए पक्के पढ़ाकू हैं आप
Advertisement
trendingNow12190125

GK Quiz: इन सवालों के जवाब दे दिए तो समझ जाइए पक्के पढ़ाकू हैं आप

GK Quiz: यहां कुछ जनरल नॉलेज के सवाल दिए गए हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस जीके क्विज में दिए गए सवालों का जवाब देकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते है.

GK Quiz: इन सवालों के जवाब दे दिए तो समझ जाइए पक्के पढ़ाकू हैं आप

GK Quiz In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं. किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर युवाओं के लिए ये बेहद काम के हो सकते हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. 

सवाल- भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?

(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम
(D) गोआ

जवाब- (C) भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है. साल 2011 की जनसंख्या के हिसाब से सिक्किम भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है. यहां की कुल जनसंख्या 6,10,577 दर्ज की गई थी. 

ये भी पढ़ें- 12वीं फेल IAS मनोज कुमार शर्मा की यूपीएससी में क्या थी रैंक? 

सवाल- लाइफ टाइम अचीवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता का नाम?

(A) सत्यजीत राय
(B) भानु अथैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) किरन बेदी

जवाब - (A) लाइफ टाइम अचीवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता सत्यजीत राय थे. 

सवाल- भारत के पहले वायसराय ?

(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) अर्ल कॉर्नवॉलिस

जवाब - (B) लॉर्ड कैनिंग

सवाल- भारत की केंद्र सरकार की पहली महिला मंत्री ?

(A)  शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) प्रिया हिमोरानी

जवाब -(C) राजकुमारी अमृत कौर

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बिछाया जाल, फ्रॉड कॉल करके नंबर बढ़ाने का दे रहे लालच

सवाल- भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री ?

(A) इंदिरा गांधी
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) सुचेता कृपलानी

जवाब -(D) भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी थीं, उन्होंने 1963 से 1967 तक उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया था. 

सवाल- भारत की पहली महिला राष्ट्रपति ?

(A) प्रतिभा पाटिल
(B) सुचेता कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

जवाब - (A) भारत की पहली महिला राष्ट्रपति का नाम प्रतिभा पाटिल है. उन्होंने 25 जुलाई 2007 को देश की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. 

Trending news