CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए आज है लास्ट चांस, अप्लाई करना है तो न करें देरी
Advertisement
trendingNow12174146

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए आज है लास्ट चांस, अप्लाई करना है तो न करें देरी

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. ऐसे इच्छुक कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी वजह से अब तक इस एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं वे बिना देरी किए तुरंत एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. 

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए आज है लास्ट चांस, अप्लाई करना है तो न करें देरी

CUET UG Registration Last Date 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, 26 मार्च 2024 को सीयूईटी यूजी आवेदन विंडो बंद कर देगी. जिन छात्रों ने अभी तक सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षाओं के लिए अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, वे सीयूईटी यूजी 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फौरन आवेदन कर दें, क्योंकि समयसीमा गुजरने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in के माध्यम से लॉगइन करना होगा. यहां आपको आवेदन करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. इस स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर आप आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए आज है लास्ट चांस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए आज, 26 मार्च 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी. सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड-टू-बी समेत 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन किया जाता है. 

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024

इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से लेकर 31 मई 2024 तक किया जाएगा. इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को केंद्रीय व अन्य शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों के विभिन्न यूजी कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा. 

हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा. सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 दो शिफ्टों सुबह 9 से 11 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
अब होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं.
इसके बाद यहां जरूरी निजी और शैक्षणिक योग्यता डिटेल के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें.
बताए गए प्रारूप में फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें. 
ऑनलाइन भुगतान मोड के जरिए शुल्क का भुगतान कर दें. 
अब अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड कर लें. 

Trending news