Gold Rate: अक्षय तृतीया पर खूब चमका सोना, चांदी ने बना लिया रिकॉर्ड, खरीदारी से पहले जान लें गोल्ड-सिल्वर के आज के रेट
Advertisement
trendingNow12242800

Gold Rate: अक्षय तृतीया पर खूब चमका सोना, चांदी ने बना लिया रिकॉर्ड, खरीदारी से पहले जान लें गोल्ड-सिल्वर के आज के रेट

Gold-Silver Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए ज्वैलर्स की दुकान पर जा रहे हैं तो बेहतर है कि पहले सोने की ताजा कीमत की जानकारी हासिल कर लें. अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. आज के दिन सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

Gold Rate

Gold-Silver Rate: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए ज्वैलर्स की दुकान पर जा रहे हैं तो बेहतर है कि पहले सोने की ताजा कीमत की जानकारी हासिल कर लें. अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. आज के दिन सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. आज, 10 मई को सोने की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई. कल के मुकाबले सोना आज  24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 1506 रुपये चढ़ गया. 

सोने की आज कीमत  

 शुक्रवार, 10 मई को सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन वेबसाइट लिमिटेड की मुताबिक आज सोने-चांदी दोनों की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोना जहां 1500 रुपये चढ़ गया तो वहीं चांदी की कीमत भी दो हजार बढ़ गई.  24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट वाले  सोने की कीमत देखें तो 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 71502 रुपये के मुकाबले चढ़कर 73008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह से 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 71216 रुपये से चढ़कर 72716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

22 कैरेट  वाले सोने की कीमत 65496 रुपये से बढ़कर 66875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं 18 कैरेट वाला सोना आज 53627 रुपये के महंगा होकर 54756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  वहीं 14 कैरेट वाला सोना 41829 रुपये से चढ़कर 42710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 82342 रुपये के मुकाबले महंगा होकर 84215 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.  

क्यों बढ़े सोने के दाम  

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले भाव से 52 डॉलर मजबूकत हो गया. वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव 2360 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिका में बेरोजगारी दावों के नवीनतम आंकड़ों से लेबर बाजार में सुस्ती के संकेतों के बाद सोने की कीमत में तेजी आई है.  अमेरिका में बेरोजगारी दावों के नए आंकड़ों से ये विश्वास बढ़ा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर में कटौती पर विचार कर सकता है. चांदी की बात करें तो वैश्विक मार्केट में चांदी की कीमत 28.60 डॉलर प्रति औंस पर रही.  

Trending news