राजधानी एक्‍सप्रेस से र‍िप्‍लेस होगी वंदे भारत स्‍लीपर, क्‍या है रेलवे की पूरी प्‍लान‍िंग?
Advertisement
trendingNow12238441

राजधानी एक्‍सप्रेस से र‍िप्‍लेस होगी वंदे भारत स्‍लीपर, क्‍या है रेलवे की पूरी प्‍लान‍िंग?

Vande Bharat Train: रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. यह ज्‍यादा सेफ्टी के साथ ही यात्र‍ियों के ल‍िए ज्‍यादा आरामदायक होगी. रेलवे का कहना है कि सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन देश में रेल यात्रा का नया दौर शुरू करेगी.

राजधानी एक्‍सप्रेस से र‍िप्‍लेस होगी वंदे भारत स्‍लीपर, क्‍या है रेलवे की पूरी प्‍लान‍िंग?

Vande Bharat Update: अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. रेलवे की तरफ से राजधानी एक्सप्रेस को धीरे-धीरे बदलने की योजना बनाई जा रही है. अभी राजधानी देश की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वली स्‍लीपर ट्रेन है. बताया जा रहा है क‍ि आने वाले समय में इसकी जगह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ले सकती है. रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली चेन्‍नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के सेफ्टी असेसमेंट के ल‍िए राइट्स लिमिटेड को कॉन्‍ट्रैक्‍ट द‍िया है.

स्लीपर ट्रेन देश में रेल यात्रा का नया दौर शुरू करेगी

भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया क‍ि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को कई चरणों में सेफ्टी असेसमेंट से गुजारा जाएगा. इस दौरान डिजाइन र‍िव्‍यू, फाइनल सेफ्टी असेसमेंट और टेस्‍ट र‍िजल्‍ट की समीक्षा की जाएगी. रेलवे की तरफ से वंदे भारत स्‍लीपर क्‍लॉस को वर्ल्‍ड क्‍लॉस बनाने पर जोर द‍िया जा रहा है. रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. यह ज्‍यादा सेफ्टी के साथ ही यात्र‍ियों के ल‍िए ज्‍यादा आरामदायक होगी. रेलवे का कहना है कि सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन देश में रेल यात्रा का नया दौर शुरू करेगी.

fallback

एक स्‍लीपर कोचर में 67 स्‍लीपर बर्थ होंगी
इंड‍िया डॉट कॉम में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार मौजूदा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से बदलने की संभावना है. वंदे भारत के एक स्‍लीपर कोचर में 67 स्‍लीपर बर्थ होंगी. मंत्रालय के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 'अत्याधुनिक' गाड़ियां होंगी, जो यात्रियों को सेफ्टी और आराम में एक नया अनुभव देने के लिए आधुनिक सुविधाएं और सभी नवीनतम सुविधाएं प्रदान करेंगी. नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्र‍ियों की तरफ से उम्‍मीद की जाने वाली कुछ फीचर्स की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने खुलासा किया कि उनकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए छत, कार बॉडी और लोड डिजाइन को बढ़ाया गया है.

fallback

कंपन और शोर का स्तर काफी कम होगा
रेल मंत्री ने कहा क‍ि अतिरिक्त यात्री सुविधा के लिए, नियमित स्लीपर ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच के अंदर कंपन और शोर का स्तर काफी कम हो जाएगा. उन्‍होंने यह भी बताया कि एयर कंडीशनिंग स‍िस्‍टम में सुधार किया गया है. इसके अलावा सीट कुशन में यात्र‍ियों को आरामदायक अनुभव देने वाली इंटीग्रेटेड टेक-एनेबल्‍ड सुविधाएं होंगी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में स्लीपर बर्थ के लिए एक बेहतर ड‍िजाइन वाली सीढ़ी भी होगी. इसके जर‍िये यात्री ऊपर वाली सीट पर आराम से चढ़ सकेंगे. ट्रेन को अच्‍छी तरह से ड‍िजाइन क‍िया गया है और इसमें मोबाइल चार्जिंग का स‍िस्‍टम भी बेहद सुव‍िधाजनक होगा.

Trending news