यूपी में पेश हुआ इतिहास का सबसे बड़ा बजट, योगी जी के सत्ता में आने के बाद ऐसे बदले दिन!
Advertisement
trendingNow12095817

यूपी में पेश हुआ इतिहास का सबसे बड़ा बजट, योगी जी के सत्ता में आने के बाद ऐसे बदले दिन!

UP Government Budget 2024: अगर बजट के साइज की बात की जाए तो यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. आज से पहले कभी भी यूपी में इतने बड़े साइज का बजट पेश नहीं किया गया है. 

यूपी में पेश हुआ इतिहास का सबसे बड़ा बजट, योगी जी के सत्ता में आने के बाद ऐसे बदले दिन!

UP Budget 2024: यूपी की योगी सरकार ने आज राज्य का बजट पेश कर दिया है. योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. अगर बजट के साइज की बात की जाए तो यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. आज से पहले कभी भी यूपी में इतने बड़े साइज का बजट पेश नहीं किया गया है. बजट के साइज के आकार में जहां यूपी नंबर वन है. वहीं, महाराष्ट्र ने वित्त वर्ष 2023-24 में 547,450 करोड़ का बजट पेश किया था. बजट साइज की लिस्ट में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. 

 

आज राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी का बजट पेश किया है. आज का बजट पेश करने के बाद सुरेश खन्ना ने एक नया इतिहास बना दिया है. वित्त वर्ष 2024-25 में इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि किस साल में कितने करोड़ रुपये का बजट अभी तक पेश किया गया है.

अब तक कितने करोड़ का पेश किया बजट-
>> वित्त वर्ष 2017-18 - 3,84,656.71 करोड़ 
>> वित्त वर्ष 2018-19 - 4,28,384.52 करोड़
>> वित्त वर्ष 2019-20 - 4,79,701.10 करोड़
>> वित्त वर्ष 2020-21 - 5,12,860.72 करोड़
>> वित्त वर्ष 2021-22 - 5,50,278.78 करोड़
>> वित्त वर्ष 2022-23 - 6,15,518.97 करोड़
>> वित्त वर्ष 2023-24 - 6,90,242.43 करोड़
>> वित्त वर्ष 2024-25 - 7,36,434.71 करोड़ 

योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद का हाल

योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद में 2017-18 में बजट में 10.87 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद में बजट का साइज 3,84,656.71 करोड़ हो गया था. इसके बाद में राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 में 11.36 फीसदी की बजट में बढ़ोतरी की थी. 

2023-24 में हुआ अबतक का सबसे बड़ा इजाफा

बता दें अब तक सबसे ज्यादा बजट साइज में इजाफा वित्त वर्ष 2023-24 में किया गया है. इस वित्त वर्ष में राज्य सरकार ने 12.13 फीसदी का इजाफा किया था. वहीं, इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में 11.97 फीसदी का इजाफा किया गया. 

इस बार के बजट में कहां रहा योगी सरकार का फोकस?

इस बार के बजट में राज्य सरकार का फोकस मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, महिलाओं, युवाओं और किसानों के कल्याण पर रहा है. इसके अलावा बजट में राज्य सरकार ने छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन बांटने के लिए 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 

एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए 3 नई योजनाएं

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पेश किये गये बजट में कृषि से जुड़ी तीन नई योजनाओं के लिए 460 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है.

Trending news