Adani Green Energy: हिंडनबर्ग के आरोप के बाद अडानी ग्रुप की बड़ी डील, 30 Cr डॉलर का न‍िवेश करेगी यह कंपनी
Advertisement
trendingNow11879997

Adani Green Energy: हिंडनबर्ग के आरोप के बाद अडानी ग्रुप की बड़ी डील, 30 Cr डॉलर का न‍िवेश करेगी यह कंपनी

Gautam Adani: नई संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री लि. (AGIL23L) के पास 1,050 मेगावाट (MWAC) है. इसमें पहले से परिचालन में आ चुका 300 मेगावाट शामिल है.

Adani Green Energy: हिंडनबर्ग के आरोप के बाद अडानी ग्रुप की बड़ी डील, 30 Cr डॉलर का न‍िवेश करेगी यह कंपनी

Total Energies Plan: फ्रांस की टोटल एनर्जीज एसई अडानी ग्रुप के साथ नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy Projects) योजना के लिए एक नए ज्‍वाइंट वेंचर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. भारतीय ग्रुप ने बुधवार को शेयर बाजारों को इस बारे में जानकारी दी. अडानी ग्रुप की र‍िन्‍यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (AGIL) ने कहा, ‘टोटल सीधे खुद या अपनी सहयोगी इकाइयों के जरिये एजीईएल के साथ 50:50 अनुपात वाली संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.’

पोर्टफोलियो में सौर और पवन ऊर्जा दोनों शामिल

नई संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री लि. (AGIL23L) के पास 1,050 मेगावाट (MWAC) है. इसमें पहले से परिचालन में आ चुका 300 मेगावाट शामिल है. इसके अलावा 500 मेगावाट निर्माण के चरण में है. 250 मेगावाट विकास के चरण में है. पोर्टफोलियो में सौर और पवन ऊर्जा दोनों शामिल हैं. इस साल की शुरुआत में आई ह‍िंडनबर्ग की र‍िपोर्ट के बाद यह अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों में न‍िवेश की बड़ी डील है.

हिंडनबर्ग के आरोप के बाद शेयर बाजार में ग‍िरावट
आपको बता दें हिंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया गया था क‍ि उसने ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियों के स्टॉक में हेरफेर किया है. इसके बाद अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों के शेयर में बड़ी ग‍िरावट देखी गई थी. इसका असर यह हुआ क‍ि शेयर 52 हफ्ते के न‍िचले लेवल पर पहुंच गए. हालांक‍ि इन सभी आरोपों से अडानी ग्रुप ने इनकार क‍िया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मामले की जांच के ल‍िए छह सदस्‍यीय सम‍ित‍ि ग‍ठ‍ित की गई थी.

इस सम‍ित‍ि ने जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपनी र‍िपोर्ट सौंप दी है. इस र‍िपोर्ट में अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की तरफ से लगाए गए आरोपों से क्‍लीन च‍िट दे दी है.

Trending news