शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 826 अंक टूटा; न‍िवेशकों के 7.77 लाख करोड़ डूबे
Advertisement
trendingNow11927640

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 826 अंक टूटा; न‍िवेशकों के 7.77 लाख करोड़ डूबे

Share Market Crashe: कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स के 30 में 28 शेयर में ग‍िरावट देखी गई. केवल बजाज फाइनेंस और मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा का शेयर हरे न‍िशान पर देखा गया. इन दोनों शेयर में भी मामूली तेजी देखी गई. सबसे ज्‍यादा 3 प्रत‍िशत की ग‍िरावट जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील के शेयर में देखी गई.

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 826 अंक टूटा; न‍िवेशकों के 7.77 लाख करोड़ डूबे

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला लगातार चौथे द‍िन सोमवार को भी जारी रहा. हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन 30 अंक वाले बीएसई सेंसेक्‍स ने सोमवार सुबह 65,419.02 अंक से कारोबार की शुरुआत की. कारोबारी सत्र के अंत में यह 800 अंक से म्‍ज्‍यादा ग‍िकर 64,571.88 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह 50 अंक वाला न‍िफ्टी सोमवार सुबह 19,521.60 अंक पर खुला था और कारोबारी सत्र के अंत में 260.90 अंक टूटकर  19,281.75 अंक पर बंद हुआ. सोमवार के कारोबारी सत्र में न‍िवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा डूबने का अनुमान जताया जा रहा है.

सेंसेक्‍स के 30 में 28 शेयर में ग‍िरावट

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स के 30 में 28 शेयर में ग‍िरावट देखी गई. केवल बजाज फाइनेंस और मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा का शेयर हरे न‍िशान पर देखा गया. इन दोनों शेयर में भी मामूली तेजी देखी गई. सबसे ज्‍यादा 3 प्रत‍िशत की ग‍िरावट जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील के शेयर में देखी गई. न‍िफ्टी के 50 शेयर में से दो ही शेयर मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा और बजाज फाइनेंस हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. यहां पर एलटीआई माइंडट्री ल‍िमिटेड में सबसे ज्‍यादा करीब 4 प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई.

प‍िछले चार कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है. चार सत्र में 12 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा का नुकसान न‍िवेशकों को हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 231 अंक से ज्‍यादा के नुकसान में रहा. इसी द‍िन निफ्टी 82.05 अंक गिरकर 19,542.65 पर बंद हुआ. प‍िछले चार सत्रों की बात करें तो सेंसेक्‍स 1850 और न‍िफ्टी 500 अंक से ज्‍यादा टूटा है.

Trending news