इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख के बदले मिले 2.65 करोड़
Advertisement
trendingNow11331874

इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख के बदले मिले 2.65 करोड़

Multibagger Penny Stocks: आज हम आपको एक ऐसी सरकारी कंपनी (Government company) के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसा लगाने के बाद निवेशकों के 1 लाख रुपये 2.65 करोड़ हो गए हैं. 

इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख के बदले मिले 2.65 करोड़

BPCL Share Price: शेयर बाजार (Stock Market) में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने भी किसी सरकारी कंपनी में पैसा लगाया है तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी कंपनी (Government company) के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसा लगाने के बाद निवेशकों के 1 लाख रुपये 2.65 करोड़ हो गए हैं. इस सरकारी कंपनी का नाम BPCL है, जिसने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. 

कंपनी ने जारी किए बोनस शेयर
इंडिया में सरकारी तेल कंपनी बीपीसीएल में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पैसा सिर्फ 23 साल में करोड़ों में बदल गया है. कंपनी ने पिछले 23 सालों में निवेशकों को दिसंबर 2000, जुलाई 2012, जुलाई 2016 और जुलाई 2017 में एक्स बोनस शेयर दिए हैं. कंपनी ने शुरू के 3 सालों में 1:1 बोनस शेयर जारी किए थे. और वहीं, कंपनी ने साल 2017 में 1:2 बोनस शेयर जारी किए थे. 

कितने मिले बोनस शेयर
आपको बता दें कंपनी की ओर से जारी किए गए बोनस के मुताबिक, दिसंबर 2000 में 1:1 बोनस शेयर जारी किए गए थे, जिसके बाद ये 2 (1 x 2) हो गए. बाद में, यह 4 (2 x 2) में बदल गए. वहीं, जुलाई 2012 में 1:1 बोनस शेयर जारी किए गए थे. इसके अलावा जुलाई 2016 में 1:1 बोनस शेयर जारी करने के बाद ये शेयर 8 (4 x 2) हो गए होंगे. बता दें ये 8 बीपीसीएल स्टॉक 2017 में 1:2 बोनस शेयर जारी करने के बाद 12 (8 x 1.5) हो गए होंगे. 

8000 बन गए बीपीसीएल के शेयर्स
अगर किसी निवेशक ने इस सरकारी कंपनी ने साल 2000 की शुरुआत में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसको ये कंपनी का स्टॉक लगभग 15 रुपये के लेवल पर मिल जाता. अगस्त 2000 में अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपया लगाया होगा तो उसके पास 6667 बीपीसीएल के शेयर्स होंगे. ये 6,667 BPCL शेयर 2000 से अब तक बोनस शेयर जारी होने के कारण लगभग 8,000 BPCL शेयर बन गए होंगे.

बोनस शेयर मिलने के बाद हुए करोड़पति
BPCL के शेयर आज स्टॉक मार्केट में 326.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. आज कंपनी के स्टॉक्स में 1.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा आज की तारीख में ₹2.65 करोड़ हो गया होता. इस स्टॉक की कीमत 15 रुपये के लेवल से बढ़कर 331 के स्तर पर पहुंच गई है. इसमें करीब 22.12 गुना का इजाफा देखने को मिला है. इस तरह से देखें तो निवेशकों को 1 लाख 22.12 लाख हो गए होंगे, लेकिन अगर हम इसमें बोनस शेयर को जोड़ लेते हैं तो आपका ये पैसा 2.65 करोड़ हो गया है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 
 

Trending news