NTPC के शेयरधारकों को मिलेगा पैसा, कंपनी ने किया 2,182 करोड़ के डिविडेंड का ऐलान
Advertisement
trendingNow11975388

NTPC के शेयरधारकों को मिलेगा पैसा, कंपनी ने किया 2,182 करोड़ के डिविडेंड का ऐलान

NTPC dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 2,182 करोड़ रुपये इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया है. यह लगातार 31वां वर्ष है जब एनटीपीसी ने डिविडेंड का भुगतान किया है.

NTPC के शेयरधारकों को मिलेगा पैसा, कंपनी ने किया 2,182 करोड़ के डिविडेंड का ऐलान

NTPC Share Price: क्या आपके पोर्टफोलियों में NTPC के शेयर्स हैं? अगर आपने इस कंपनी के स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रखा है तो आपके अकाउंट में जल्द ही पैसा आने वाला है. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 2,182 करोड़ रुपये इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया है. 

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि NTPC ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 23 नवंबर, 2023 को 2,182 करोड़ रुपये का पहला अंतरिम लाभांश दिया है. यह कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 22.50 प्रतिशत है.

31 सालों से लगातार कंपनी दे रही है डिविडेंड

बयान के मुताबिक, यह लगातार 31वां वर्ष है जब एनटीपीसी ने डिविडेंड का भुगतान किया है. यह बताता है कि कंपनी लगातार अपने निवेशकों को लाभ दे रही है. 

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी

अगर कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है. एनटीपीसी समूह (कंपनी, उसके संयुक्त उद्यम और अनुषंगी इकाइयों को मिलाकर) की कुल स्थापित क्षमता 73,874 मेगावाट है.

6 महीने में 44 फीसदी बढ़ा शेयर

NTPC के शेयर की बात की जाए तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 44.33 फीसदी का रिटर्न दिया है. मई में कंपनी का शेयर 174 रुपये के लेवल पर था और 6 महीने में ये स्टॉक 252.50 पर पहुंच गया है. इसके अलावा YTD समय में शेयर 50.30 फीसदी बढ़ा है. 

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

कंपनी के तिमाही नतीजों की बात की जाए तो जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 3885 करोड़ रहा है. वहीं, इस अवधि में पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3331 करोड़ रुपये था. कंपनी के मुनाफे में इस अवधि में करीब 16.63 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

इनपुट - भाषा एजेंसी

Trending news