Apache या Sports नहीं, ये है टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, कीमत बस 44 हजार
Advertisement
trendingNow11794644

Apache या Sports नहीं, ये है टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, कीमत बस 44 हजार

Two Wheeler Sales: कंपनी की टीवीएस अपाचे और स्पोर्ट्स जैसी बाइक काफी पॉपुलर हैं. हालांकि अगर बात बेस्ट सेलिंग बाइक की आए तो इसमें कंपनी की एक सबसे किफायती मॉडल ने बाकी सभी को पछाड़ दिया है. 

 

Apache या Sports नहीं, ये है टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, कीमत बस 44 हजार

TVS Best Selling Bike: टीवीएस मोटर कंपनी की जून 2023 में हुई बिक्री रिपोर्ट हमारे सामने है. कंपनी ने घरेलू बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया है और 22.14 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है. हालांकि इसके निर्यात में 32.03 प्रतिशत की गिरावट आई है. जून 2023 में टीवीएस मोटर की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 3,02,979 इकाई रही. कंपनी की टीवीएस अपाचे और स्पोर्ट्स जैसी बाइक काफी पॉपुलर हैं. हालांकि अगर बात बेस्ट सेलिंग बाइक की आए तो इसमें कंपनी की एक सबसे किफायती मॉडल ने बाकी सभी को पछाड़ दिया है. 

TVS XL कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. यह असल में एक मॉपेड है, जो अपाचे समेत बाकी सभी मॉडल्स से ज्यादा बिकती है. XL मोपेड की बिक्री पिछले महीने में 34,499 यूनिट्स रही है. हालांकि इसकी बिक्री में 7.94 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. इसकी जून 2022 में 37,474 यूनिट्स बेची गई थी. आपको बता दें कि इसकी कीमत 44 हजार रुपये से शुरू होती है. 

fallback

इंजन और फीचर्स
इसमें 99.7 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह 4.4PS की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 लीटर का फ्यूल टैंक कपैसिटी मिलती है. इसकी पेलोड कपैसिटी 130KG की है. इसमें सेल्फ स्टार्ट का फीचर भी मिलता है. 

खासियत की बात करें तो इसमें साइलेंट स्टार्ट का फीचर मिलता है. व्हीकल को बंद या चालू करने के लिए ऑन-ऑफ स्विच मिलता है. इसमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. सामान रखने के लिए बड़ा फ्लोरबोर्ड स्पेस भी मिलता है. इसमें शानदार और पिकअप मिलता है. इसमें हैवी ड्यूटी शॉर्क एबजॉर्बर और ड्यूरेबल ऑल-मेटल बॉडी मिलती है.

किस वेरिएंट की कीमत कीमत
यह कुल 5 वेरिएंट में आती है, जिनकी कीमत इस प्रकार है.
Heavy Duty ₹44,999
Comfort ₹46,671
HeavyDuty i-Touchstart ₹56,815
HeavyDuty i-Touchstart Win Edition ₹59,317
Comfort i-Touchstart ₹59,575

बाकी बाइक्स की बिक्री
लिस्ट में इसके बाद टीवीएस रेडर (34,309 यूनिट्स), अपाचे (28,127 यूनिट्स) और एनटॉर्क (28,127 यूनिट्स) स्कूटर रहे हैं, जिनकी सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज हुई है. कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक पेशकश टीवीएस आईक्यूब की बिक्री जून 2023 में 14,462 यूनिट रही, जो जून 2023 में बेची गई 4,667 यूनिट से 209.88 प्रतिशत अधिक है. टीवीएस स्पोर्ट की बिक्री भी सालाना आधार पर 26.52 प्रतिशत बढ़कर 11,669 यूनिट्स हो गई, जबकि Radeon की बिक्री जून 2022 में बेची गई 9,910 यूनिट्स से 1.52 प्रतिशत घटकर जून 2023 में 9,759 यूनिट्स हो गई.

Trending news