अरे वाह! लॉन्च से पहले ग्राहकों के करीब पहुंची नई मारुति स्विफ्ट, 9 मई को कीमत का ऐलान
Advertisement
trendingNow12236729

अरे वाह! लॉन्च से पहले ग्राहकों के करीब पहुंची नई मारुति स्विफ्ट, 9 मई को कीमत का ऐलान

Maruti Swift: मारुति सुजुकी ऑल-न्यू स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाली स्विफ्ट की झलक दिखाई थी.

अरे वाह! लॉन्च से पहले ग्राहकों के करीब पहुंची नई मारुति स्विफ्ट, 9 मई को कीमत का ऐलान

2024 Maruti Swift: मारुति सुजुकी ऑल-न्यू स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाली स्विफ्ट की झलक दिखाई थी. इसे 9 मई को लॉन्च किया जाएगा. मारुति ने चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट की यूनिट्स को अपने एरिना डीलरशिप्स पर भेजना शुरू कर दिया है. यूट्यूब चैनल ऑटो एडिक्ट्स पर न्यू-जेन मारुति स्विफ्ट का वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें कार डीलरशिप यार्ड में खड़ी दिख रही है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्विफ्ट का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है. सुजुकी ने कुछ मामूली बदलाव किए हैं. उदाहरण के लिए, ओक्टागोनल फ्रंट ग्रिल में अब ब्लैक्ड-आउट हनीकॉम्ब मेश इंटर्नल्स और ग्लॉस ब्लैक सराउंड मिलते हैं. इसमें LED हेडलाइट्स के साथ एल-शेप्ड LED DRLs, LED फॉग लैंप और क्लैमशेल बोनट मिलता है.

पिछले मॉडल की तरह ही MINI इंस्पायर्ड साइड प्रोफाइल को कैरी किया गया है, जिसमें फ्लैट रूफलाइन और कैब-फॉरवर्ड स्टांस इसकी स्पोर्टीनेस को बनाए रखता है. भारत-स्पेक मॉडल 15-इंच के डुअल-टोन मशीन-कट अलॉय व्हील्स के साथ आ सकता है. पिछले दरवाजे के हैंडल अब विंडो के नीचे मिलेंगे. टेललैंप अलग-अलग इंटर्नल्स के साथ ज्यादा चौकोर नजर आएंगे. 

नई स्विफ्ट पिछले मॉडल से 15 मिमी लंबी, 30 मिमी ऊंची और 40 मिमी कम चौड़ी हो सकती है. इसकी कुल लंबाई 3,860 मिमी, चौड़ाई 1,695 मिमी और ऊंचाई 1,500 मिमी हो सकती है. हालांकि, नई स्विफ्ट का व्हीलबेस मौजूदा मॉडल के समान 2,450 मिमी ही रह सकता है.

बाहरी की तुलना में केबिन के अंदर के बदलाव ज्यादा होंगे. इसके टॉप-स्पेक ZXi+ ट्रिम को फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा के साथ डैश कैम सपोर्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

वहीं, मिड-स्पेक वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिल सकती है और संभावना है कि फॉग लैंप तथा ऊपर बताए गए ज्यादातर फीचर्स नहीं मिलेंगे. न्यू-जेन स्विफ्ट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ORVM, स्टीयरिंग-माउंटेड बटन और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.

आने वाली चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर K12 इंजन की जगह एक बिल्कुल नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. Z12E नाम वाला ये इंजन सभी वेरिएंट्स में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ सकता है. ये इंजन 81bhp पावर और 112Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है.

Trending news