शुक्र शनि गोचर 2023: 10 दिन तक नोटों में खेलेंगे ये 5 राशि वाले लोग, हर कदम पर सफलता देंगे शनि-शुक्र!
Advertisement
trendingNow11518968

शुक्र शनि गोचर 2023: 10 दिन तक नोटों में खेलेंगे ये 5 राशि वाले लोग, हर कदम पर सफलता देंगे शनि-शुक्र!

Shani Shukra Yuti: आने वाले 10 दिन 4 राशि वालों के लिए शानदार रहने वाले हैं. मकर राशि में शनि और शुक्र की युति इन जातकों के किस्‍मत के सितारे बुलंद रखेगी. 

फाइल फोटो

Venus Saturn Transit 2023: इस समय ज्‍योतिषीय स्थितियां शानदार बनी हुई हैं. शनि की राशि मकर में शनि और शुक्र की युति बनी हुई है. जो कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ है. यह युति 17 जनवरी तक रहेगी, इसके बाद शनि स्‍वराशि मकर में गोचर करेंगे. ऐसा 30 साल बाद होगा, जब शनि अपनी राशि मकर में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कि मकर राशि में शनि और शुक्र की युति 17 जनवरी 2023 तक किन राशि वालों को धन लाभ और करियर में सफलता देगी. 

शनि-शुक्र करेंगे इन राशि वालों को मालामाल 

मिथुन राशि- शुक्र और शनि की मकर राशि में युति मिथुन राशि वालों को 17 जनवरी 2023 तक बेहद शुभ फल देगी. धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त होंगी. आर्थिक राहत मिलेगी. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. पुराने निवेश से लाभ होगा. आय के स्‍त्रोत बढ़ेंगे. धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे. कामों में सफलता मिलेगी. 

कन्या राशि- कन्या राशि वालों के लिए शनि गोचर से पहले का समय बहुत लाभदायी साबित हो सकता है. इन जातकों को कई खुशियां मिल सकती हैं. शुक्र और शनि धन लाभ करवा सकते हैं. जीवन में जो परेशानियां हैं, उनसे राहत मिल सकती है. इससे तनाव कम होगा. कोई काम सफल होने से आपको बड़ी राहत मिलेगी. 

मकर राशि- चूंकि शनि और शुक्र की युति मकर राशि में ही हो रही है. ऐसे में इसका सबसे ज्‍यादा असर मकर राशि वालों पर रहेगा और ये बेहद सकारात्‍मक भी रहेगा. तगड़ा धन मिल सकता है. आय के साधन बढ़ेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. करियर में अच्‍छे दिन शुरू होंगे, जो आगे चलकर और लाभ देंगे.  

कुंभ राशि- कुंभ राशि में शनि गोचर से पहले ही शनि और शुक्र इस राशि के जातकों को तगड़ा लाभ करवा सकते हैं. इन जातकों को करियर में तरक्‍की मिल सकती है. आर्थिक मोर्चे पर भी समय लाभदायी रहेगा. इस समय का पूरा आनंद लें क्‍योंकि 17 जनवरी के बाद शनि आपको मुश्किलें दे सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news