Chaturgrahi Yog: 22 अप्रैल से मेष में बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन राशि वालों के घर लगेगा धन-दौलत का ढेर!
Advertisement
trendingNow11656469

Chaturgrahi Yog: 22 अप्रैल से मेष में बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन राशि वालों के घर लगेगा धन-दौलत का ढेर!

Chaturgrahi Yog in Mesh: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार 22 अप्रैल से मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है. सूर्य राहु बुध और गुरु की युति से बन रहा यह चतुर्ग्रही योग कुछ लोगों का भाग्योदय करेगा. 

फाइल फोटो

Chaturgrahi Yog in Aries 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 साल बाद गुरु गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं सूर्य, राहु और बुध पहले से ही मेष राशि में मौजूद हैं. 22 अप्रैल को गुरु गोचर होगा और इससे मेष राशि में गुरु सूर्य राहु और बुध की युति से चतुर्ग्रही योग बनेगा. चतुर्ग्रही योग 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन जातकों को तगड़ा धन लाभ होने और कामकाज में तरक्‍की मिलने के योग बनेंगे. 

चतुर्ग्रही योग देगा इन राशि वालों को लाभ 

मेष राशि: चतुर्ग्रही योग मेष राशि के जातकों को बहुत शुभ फल देगा. करियर के लिए ये समय तरक्‍की देगा. प्रमोशन मिलेगा. आय बढ़ेगी. इंक्रीमेंट बढ़ेगा. कारोबार में लाभ होगा. विवाह का प्रस्‍ताव मिल सकते हैं. सुख-साधन बढ़ेंगे.  

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को चतुर्ग्रही योग तगड़ा लाभ करवा सकता है. इन लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. नई नौकरी का प्रस्‍ताव मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. व्‍यापार में विशेष लाभ होगा. 

कर्क राशि: चतुर्ग्रही योग कर्क राशि के जातकों को जमकर पैसा देगा. इन जातकों को करियर में अच्‍छा लाभ हो सकता है. जिस पदोन्‍नति, ट्रांसफर का इंतजार था, अब मिल सकता है. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को चतुर्ग्रही योग भाग्‍य का साथ दिलाएगा. किस्‍मत की मदद से सारे काम पूरे हो जाएंगे. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. राजनीति में सक्रिय लोगों को ऊंचा पद मिल सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news