Shani Vakri 2023: शनि के वक्री होने से 5 महीने तक कष्ट झेलेंगी ये 5 राशियां, कर लें ये उपाय; शनि देव की वक्र दृष्टि से हो जाएगा बचाव
Advertisement
trendingNow11701727

Shani Vakri 2023: शनि के वक्री होने से 5 महीने तक कष्ट झेलेंगी ये 5 राशियां, कर लें ये उपाय; शनि देव की वक्र दृष्टि से हो जाएगा बचाव

Shani Vakri 2023 aur Upay: न्याय के देवता शनि अब वक्री होने जा रहे हैं. इस दौरान 5 राशियों पर उनकी वक्र दृष्टि रहेगी, जिसके चलते उन राशियों के जातकों को 5 महीने तक कई तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ेगी. इन संकटों से निजात पाने के लिए उन्हें कुछ विशेष उपाय कर लेने की जरूरत है. 

Shani Vakri 2023: शनि के वक्री होने से 5 महीने तक कष्ट झेलेंगी ये 5 राशियां, कर लें ये उपाय; शनि देव की वक्र दृष्टि से हो जाएगा बचाव

Saturn Retrograde in Aquarius: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. उन्हें न्यायदाता और कर्म फल दाता भी कहा जाता है. वे व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार शुभ- अशुभ परिणाम प्रदान करते हैं. वे देखने में बेहद कठोर प्रतीत होते हैं लेकिन वे भी भी जातक का अहित करने का प्रयास नहीं करते हैं. इसके बजाय वे उसे कुंदन की तरह तपाकर सोना बनाने की कोशिश करते हैं. वे सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. करीब ढाई साल तक एक राशि में स्थिर रहकर वे शनि ढैया का निर्माण करते हैं. यही वजह है कि किसी भी व्यक्ति पर सबसे अधिक शनि का प्रभाव पड़ता है. 

इस दिन वक्री होने जा रहे शनि देव

अब वे 17 जून 2023 को कुंभ राशि में वक्री (Shani Vakri 2023 aur Upay) होने जा रहे हैं. अपनी वक्री चाल के दौरान वे समस्त जीव धारियों को प्रभावित करेंगे. उनकी वक्र दृष्टि आमतौर पर अनुकूल नहीं मानी जाती है लेकिन जिन जातकों की कुंडली में शनि वक्री अवस्था में होते हैं, उन्हें अत्यधिक अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होती है. शनि देव 4 नवंबर 2023 को कुंभ राशि में वक्री रहकर फिर से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे. इन 5 महीनों के दौरान 5 राशियों के जीवन में कई तरह के प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे. हालांकि कुछ खास बातों का पालन करके वे शनि की वक्र दृष्टि से खुद को बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि प्रभावित होने वाली वे 5 राशियां कौन सी हैं. 

मेष राशि

इस राशि के जातकों की शनि देव (Shani Vakri 2023 aur Upay) परीक्षा लेंगे. काम के ज्यादा दबाव की वजह से आप वर्कहोलिक हो सकते हैं. इसके चलते शारीरिक थकान और मानसिक तनाव आपके ऊपर हावी हो सकता है. प्रेम संबंधों में परेशानियां बढ़ेंगी. कारोबार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. लेकिन आप शांत रहकर मेहनत करते जाइए. आने वाले समय में यही शनि देव आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ भी देने वाले हैं. 

कर्क राशि

इस राशि के लोगों पर पहले से शनि की ढैय्या (Shani Vakri 2023 aur Upay) चल रही है. लिहाजा शनि के वक्री होने पर उन्हें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें किसी भी तरह के निवेश से खुद को बचाना होगा. वाहन चलाते समय बेहद सतर्क रहना होगा. दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. अपने स्वास्थ्य को किसी भी हालत में नजरअंदाज न करें अन्यथा आप बीमार हो सकते हैं. निकट भविष्य में शनि देव आपको फिर से उन्नति के शिखर पर पहुंचा देंगे. 

कन्या राशि

शनि देव के वक्री (Shani Vakri 2023 aur Upay) होने पर आपको आर्थिक मामलों में पहले से ज्यादा चौकस रहना होगा. आपकी जरा सी चूक आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है. सट्टा बाजार से खुद को बचाकर रखें. आमदनी के मुकाबले खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. पेट से जुड़ी बीमारियां आपको तंग कर सकती हैं. भाई-बहनों के साथ आपके विवाद बढ़ सकते हैं लेकिन आप शांत बने रहें. धीरे-धीरे करके सारे संकट टल जाएंगे. आपको कोई पुरानी संपत्ति भी मिल सकती है. 

वृश्चिक राशि

शनि की वक्र दृष्टि (Shani Vakri 2023 aur Upay) होने की वजह से आपके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. खास करके आपकी माताजी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमों में आपके खिलाफ फैसला आ सकता है. शादीशुदा जातकों को रिश्तों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में कुछ हानि की स्थिति रहेगी. इनके सबके बावजूद शनि देव की कृपा और अपनी समझदारी से आप हर चुनौती का सामना कर पाएंगे. 

मकर राशि

आपकी वाणी आपका बड़ा नुकसान करवा सकती है. आप आवेश में इतना कड़वा बोल सकते हैं कि वह लोगों को हजम नहीं होगा. ऐसा करने से दूसरों के साथ आपके रिश्ते खराब हो जाएंगे. जीवनसाथी को स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल की कमी दिखाई दे सकती है. प्रेम संबंधों के लिए यह अवधि अच्छी रहेगी. आपके किए हुए पुराने निवेश से आपको लाभ हो सकता है. 

Trending news