स्कूल-कॉलेज के बच्चों को जरूर पढ़ाई जाए रामायण, मीडिया से बातचीत में अरुण गोविल ने दिया ऐसा बयान

रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल अक्सर अपने बयानों को कारण चर्चा में रहने लगे हैं. इस बार उन्होंने सलाह देते हुए कहा है कि स्कूल-कॉलेज में बच्चों को रामायण पढ़ाई जानी चाहिए.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 6, 2024, 02:32 PM IST
    • बच्चों को पढ़ाई जाए रामायण
    • अरुण गोविल ने दिया बयान
स्कूल-कॉलेज के बच्चों को जरूर पढ़ाई जाए रामायण, मीडिया से बातचीत में अरुण गोविल ने दिया ऐसा बयान

नई दिल्ली: रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरुण गोविल ने अपनी अदाकारी का जादू ऐसा दर्शकों पर चलाया कि आज भी लोगों को उनकी छवि में श्रीराम ही नजर आते हैं. ज्यादातर लोग उन्हें इसी किरदार से जानते भी हैं. अरुण की लोकप्रियता ऐसी है कि वह जहां भी जाते है लोग उनके चरण छूने लगते हैं. वहीं, अरुण की भी रग-रग में श्रीराम बस चुके हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर उनके स्टेटमेंट्स तक सभी भगवान राम के इर्द-गिर्द रहते हैं. अब उन्होंने फिर रामायण को लेकर एक बयान दिया है.

रामायण को पढ़ाए जाने की कही बात

दरअसल, हाल ही में अरुण गोविल वाराणसी का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पैपराजी से काफी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल और कॉलेज में रामायण पढ़ाई जानी चाहिए. एक्टर से यहां पूछा गया, 'सनातनी राष्ट्र या हिंदू राष्ट्र के लिए आप चाहेंगे कि हर एक यूनिवर्सिटी में रामायण पढ़ाया जाए?' इसका जवाब देते हुए अरुण ने कहा, 'रामायण हमारे पाठ्यक्रम में जरूर होनी चाहिए.'

अरुण गोविल ने कही ये बात

दिग्गज एक्टर ने कहा, 'रामायण को एकदम से धार्मिक कह देने का कोई औचित्य नहीं है, जस्टिफाई नहीं है. रामायण हमारा जीवन दर्शन है. रामायण हमें यह बताती है कि सिर्फ हमें ही नहीं, सबको कैसे जीना चाहिए.'

अरुण गोविल ने आगे कहा, 'रामायण सिखाती है कि कैसे रिश्त निभाएं. लोगों में कितना धैर्य होना चाहिए. वो कहते हैं, 'रिश्ते कैसे होने चाहिए. धैर्य कितना होना चाहिए, इंसान शांति कैसे पा सकता है. यह सबके लिए है. सिर्फ सनातनी लोगों के लिए ही नहीं.'

1987 में टेलीकास्ट हुई थी रामायण

गौरतलब है कि रामानंद सागर की 1987 में टेलीकास्ट हुई 'रामायण' में जहां एक ओर अरुण गोविल को श्रीराम के रोल में देखा गया, वहीं, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. इस शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि उस समय में रामायण देखने के लिए लोग सिर पर पल्लू और चप्पल उतारकर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. कोविड के समय इस पौराणिक शो का री-टेलीकास्ट किया गया था और उस समय भी घर-घर में इसे भरपूर प्यार मिला. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Upcoming Twist: श्रुति-अनुज ने दी अनपुमा को शादी की जिम्मेदारी, काव्या ने दिखाया वनराज को आईना   

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़