मेरठ में लो जुहू चौपाटी का मजा, खूबसूरत झरने-बगीचे संग बने ट्रैक पर रंगीन होगी शाम

मेरठ शहर की शान

मेरठ के गंगानगर में मवाना रोड से किला रोड तक 45 मीटर चौड़ी रिंग रोड है. नाले किनारे बनी यह रिंग रोड अब शहर की शान बनने वाली है.

वर्टिकल गार्डन

यहां नाले के किनारे दीवार बनाकर पौधे लगाए जाएंगे. अलग-अलग तरह के फूल वाले पौधे रोपे जाएंगे. वहीं वर्टिकल गार्डन विकसित किया जाएगा. कैट आई लाइटें जगमगाएंगी.

जमीन से निकलते हुए हाथ

कई जगह जमीन से निकलते हुए हाथ और पौधे की कलात्मक स्कल्पचर लगेंगे. इसके अलावा तीन मीटर चौड़े साइकिल ट्रैक का आनंद मिलेगा. साथ ही साइकिल स्टैंड भी रहेगा.

ओपन जिम

परिवार के साथ आने वालों के लिए बच्चों के खेलने का स्थान, खाने-पीने की व्यवस्था, बेंच, ओपन जिम रहेगा.

अलग-अलग जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग

सीमेंट की रंगीन टाइल्स से फुटपाथ बनाया जाएगा. अलग-अलग जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग होगी. मेरठ विकास प्राधिकरण इस पर पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे बनाएगा.

चाट पकौड़ी का आनंद

यहां कियोस्क बनाए जाएंगे और लोग घूमते हुए चौपाटी की तर्ज पर चाट पकौड़ी का आनंद ले सकेंगे.

वाटरफॉल का लुत्फ

वाटरफॉल का लुत्फ लेंगे. इस और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रतिमाएं लगाई जाएंगी.

ओपन थियेटर

ओपन थियेटर पर नृत्य का आनंद भी मिलेगा. ओपन थियेटर की सीढ़ियां बनेंगी. हर सीढ़ी के साथ रंगीन लाइट रहेगी. यह ऐसा स्थान होगा, जहां पर सांस्कृतिक रंगकर्मी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे

सजेगा काव्य और साहित्य मंच

काव्य और साहित्य मंच भी सजता रहेगा. इसके अलावा प्रोजेक्टर पर भी फिल्म आदि दिखाने की व्यवस्था रहेगी.

लैंड स्कैपिंग, साइनेजिज

डिजाइन, प्लानिंग, डिटेल ड्राइंग जिसमें स्ट्रीट फर्नीचर, लैंड स्कैपिंग, साइनेजिज आदि बनेंगे. इस पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से मिले विशेष बजट के अंतर्गत करीब 17 करोड़ से इसका निर्माण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story