नोएडा के डीएम रहे एलवाई सुहास की पत्नी ऋतु सुहास ने लखनऊ के फैशन शो में बिखेरे जलवे, रह चुकी हैं मिसेज इंडिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1950901

नोएडा के डीएम रहे एलवाई सुहास की पत्नी ऋतु सुहास ने लखनऊ के फैशन शो में बिखेरे जलवे, रह चुकी हैं मिसेज इंडिया

ऋतु सुहास आईएएस अधिकारी एलवाई सुहास की पत्नी है. यूपी के खादी निदेशालय में सीता के किरदार में रैंप वॉक कर भारतीय परिधान को प्रमोट किया.

नोएडा के डीएम रहे एलवाई सुहास की पत्नी ऋतु सुहास ने लखनऊ के फैशन शो में बिखेरे जलवे, रह चुकी हैं मिसेज इंडिया

 नोएडा के डीएम और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई जहां भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी भी उनसे कम नहीं है. हाल ही में लखनऊ में उत्तर प्रदेश रेशम निदेशालय एंव खादी विभाग के द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में ऋतु सुहास सीता के वेश में नजर आई. उन्होंने जब रैंप वॉक किया तो कई दिग्गज महिला मॉडल्स को फेल कर दिया. भारतीय परिधान और संस्कृति को प्रमोट करते हुए नजर आई. ऋतु सुहास की तस्वीर और विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

मंच पर जहां तमाम माडल्स वेस्टर्न में दिखाई दे रही थी तो वहीं ऋतु भारतीय पारंपरिक पहनावे के साथ सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. 

ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अधिकारी है. हाल ही में यूपी सरकार ने उन्हें प्रमोट कर आईएएस बनाया है. अफसर होते हुए भी ऋतु सुहास 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी है.

ऋतु सुहास के पति एल वाई सुहास की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. हाल में चीन में आयोजित हुए पैरा एशियाई गेम्स 2023 में एलवाई सुहास ने गोल्ड मेडल जीता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. एलवाई सुहास यूपी काडर में वर्ष  2007 बैच के आईएएस हैं.  

Trending news