Lok Sabha Chuanv 2024: 'बंगाल के कई इलाकों में हिंदू हो गए अल्पसंख्यक', ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow12253947

Lok Sabha Chuanv 2024: 'बंगाल के कई इलाकों में हिंदू हो गए अल्पसंख्यक', ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Chunav 2024 News​: लोकसभा चुनाव प्रचार से जुड़ी खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...

Lok Sabha Chuanv 2024: 'बंगाल के कई इलाकों में हिंदू हो गए अल्पसंख्यक', ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी
LIVE Blog

Lok Sabha Chuanv 2024 Latest News​: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज झारखंड, बंगाल और ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर AAP के खिलाफ बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया. केजरीवाल का कहना है कि पार्टी नेता कल दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय के बाहर जेल भरो कार्यक्रम शुरू करेंगे. आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री 19 मई को नई दिल्ली में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे. 

केजरीवाल आज बदरपुर, तुगलकाबाद, गोविंदपुरी, संगम विहार, खानपुर और छतरपुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश और बिहार में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath rally) 19 मई को जनसभा को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव 19 मई को सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे और इलाहाबाद, फूलपुर और प्रतापगढ़ संसदीय सीटों से चुनाव लड़ रहे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे. वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज मऊ में  एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

देशभर की हर चुनावी हलचल के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....

19 May 2024
23:51 PM

महायुति से कोई भी मुख्यमंत्री बने,वो दिल्ली, गुजरात की कठपुतली होता है- कांग्रेस 

कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर महाराष्ट्र के खिलाफ ‘‘प्रतिशोध’’ की भावना से काम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि महायुति से चाहे कोई भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे ‘‘वो दिल्ली और गुजरात की कठपुतली ही होता है.’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी पसंदीदा को तरजीह देने में नहीं बल्कि पूरे देश के समान विकास में विश्वास करती है. 

23:10 PM

मिजोरम में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर सके- अधिकारी 

मिजोरम में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी वोट नहीं डाल पाये. राज्य के निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन पुलिसकर्मियों को 19 अप्रैल से कई दिन पहले ही अन्य राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया था. पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो इन पुलिसकर्मियों के मतदान के वास्ते सुविधा केंद्रों पर इंतजाम किया जाना था, लेकिन ऐसी व्यवस्था नहीं की जा सकी, क्योंकि प्रत्याशियों के तय होने से पहले ही वे राज्य से जा चुके थे.

22:47 PM

अयोध्या में मुसलमानों के लिए 'मंदिर-मस्जिद' कोई मुद्दा नहीं

राम मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार मतदान के लिए तैयार अयोध्या में मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि उनके लिए "मंदिर-मस्जिद" कोई मुद्दा नहीं है और रोजगार तथा विकास उनकी पहली प्राथमिकताएं हैं. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में अहम वादी रहे इकबाल अंसारी सहित कुछ लोग अयोध्या के विकास के लिए भाजपा को 'वाजिब श्रेय" देते हैं. अन्य लोगों का मानना ​​है कि विकास का लाभ अयोध्या के सभी हिस्सों तक पहुंचाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. 

22:17 PM

भाजपा आदिवासियों का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में कर रही- अभिषेक बनर्जी 

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आदिवासी समुदायों के हितों की अनदेखी करते हुए वोट बैंक के रूप में उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. पश्चिम बंगाल की झारग्राम सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपनी ही पार्टी के सांसद को विभिन्न आदिवासी समुदायों के आर्थिक विकास के लिए काम करने से रोका है.

21:50 PM

‘इंडिया’ के नेता रावण और कंस की संस्कृति के अनुयायी- सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के नेताओं को ‘रावण’ और ‘कंस’ की संस्कृति का अनुयायी करार देते हुए आरोप लगाया कि 25 परिवारों ने यह परंपरा बना ली है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री उनके परिवार से ही होंगे. यादव ने यहां भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. 

20:50 PM

Lok Sabha chunav live: माहौल देखना है तो उत्तर प्रदेश और बिहार आकर देखें- दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी के फूलपुर में हुई राहुल गांधी-अखिलेश यादव की रैली पर कहा, 'माहौल देखना है तो उत्तर प्रदेश और बिहार आकर देखें. कांग्रेस, आरजेडी और INDIA गठबंधन की सभा में जो भीड़ आ रही है उसमें मोदी-शाह सरकार के खिलाफ जो दबा हुआ गुस्सा था वह बाहर आ रहा है... प्रधानमंत्री रोज़ नया झूठ कहते हैं.'

20:10 PM

Lok Sabha chunav live: होम मिनसिटर के आने के दो दिन बाद ही अटैक क्यों हुआ- महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्वी सीएम और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'सरकार को जवाब देना चाहिए कि होम मिनसिटर के आने के दो दिन बाद ही अटैक क्यों हुआ. पहली बार टूरिस्ट पर हमला हुआ. क्या जानबूझकर लापरवाही की जा रही है ताकि इलेक्शन में लोग वोट डालने ना जाएं. ये सरकार की नाकामी है. सरकार की लापरवाही से ये अटैक हो रहे हैं. श्रीनगर में वोट परसेंटेज से केंद्र की सरकार घबराई हुई है.'

19:32 PM

Lok Sabha chunav live: ज्ञानवापी की जगह काशी में मंदिर बनेगा- हिमंता बिस्वा सरमा

संदेखाली में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'जम्मू कश्मीर विधानसभा में POK से भी विधायक आएंगे. मोदी जी ने बता दिया है कि POK भी भारत में आना चाहिए, अब समय हो गया है. इस बार मोदी जी अगर 400 सीट लेकर प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये होगा. ज्ञानवापी की जगह मंदिर बनेगा और कृष्ण जन्मभूमि भी बनेगा. ममता जी हो या सीताराम येचुरी हो ये भी ये बोलते हैं कि 300 ले लो लेकिन 400 मत लो.' 

18:55 PM

Lok Sabha chunav live: आपमें मुल्लों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं- हिमंता बिस्वा

बंगाल के संदेशखाली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला. हिमंता ने कहा, आज बहुत ही दुःख की बात है कि किसी मुल्ला के ख़िलाफ बोलने की ताकत उनके पास है नहीं और हिन्दू संत राजनीति से दूर रहते है. इसलिए आप मनमानी करते हुए हिन्दू महात्मा को गाली देते हैं. मुसलमानों के बड़े बड़े इमाम राजनीती करते है. वो आपकी (ममता बनर्जी) कुर्सी भी बदल सकते है. यही वजह है कि आप राम कृष्ण मिशन को गाली देते हैं. जबकि वे दूर-दराज के इलाकों में लोगों को मुफ्त इलाज दे रहे हैं. 4 जून के बाद संदेशखाली का हर हिसाब होगा.

18:36 PM

Lok Sabha chunav live: अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर इलाके में किया रोड शो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर इलाके में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में सार्वजनिक रैली की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमले करते हुए जनता से उसे सबक सिखाने की अपील की. 

17:57 PM

Lok Sabha chunav live: संदेशखाली में आकर किसी सबूत की जरूरत नहीं लगती- हिमंता बिस्वा

संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर बोलते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'यहां देख कर लगता है कि डर का माहौल है. संदेशखाली आने के बाद किसी प्रकार के सबूत की ज़रूरत नहीं है. असम से बंगाल आने वाले हमारे हर प्रवासी कार्यकर्ताओं के नाम में FIR दर्ज की गई है. ममता दीदी यह नहीं समझ रही हैं कि वे इससे बंगाल को काफी क्षति पहुंचा रही हैं.'

17:30 PM

Lok Sabha chunav live: बंगाल में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ रहे घुसपैठिए- पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, बंगाल के लोगों को बाहरी बता रहे ये लोग और अवैध घुसपैठिये इनको अपने लगते हैं. बंगाल में ये लोग जनसंख्या संतुलन बिगाड़ रहे हैं. कई इलाक़ों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं. ये जमीनें कब्ज़ा कर रहे हैं, हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. मगर टीएमसी सरकार आँख बंद करके सत्ता भोगने में पडी हुई है. घुसपैठियों के फर्ज़ी आधार कार्ड बनवा रहे हैं. जहां जहां इन घुसपैंठियों की संख्या बढ़ गई है. वहां को टीएमसी अपने वोट बैंक का केंद्र मानती है. टीएमसी बंगाल की पहचान ख़त्म करना चाहती है.

16:56 PM

Lok Sabha chunav live: पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे- अमित शाह

वेस्ट चम्पारण में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके की बात मत करो. यही फारूक अब्दुल्ला भी कहते हैं. मगर बीजेपी एटम बम से नहीं डरती. पीओके हमारा है और हमेशा रहेगा. हम इसे लेकर रहेगे.'

16:31 PM

यह लड़ाई संविधान बचाने की है- राहुल गांधी

प्रयागराज में बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आपके बैंक अकाउंट में ठका ठक ठका ठक होने जा रहा है. साल का एक लाख मिलने जा रहा है. अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंकेंगे. हम अग्नवीर को ख़त्म करेंगे. यह लड़ाई संविधान की है और भाजपा, RSS इस पर आक्रमण कर रहे हैं. मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, हिंदुस्तान का संविधान कोई भी शक्ति फाड़कर फेंक नहीं सकती, यह जनता का संविधान है.'

15:53 PM

मैंने सुना है कि दो लड़को की जोड़ी बैरंग लौटी है - सीएम योगी

प्रयागराज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, मैंने सुना है कि दो लड़को की जोड़ी बैरंग लौटी है. जिसको 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता ने खारिज किया था, वो फिर से ज़ोर आजमाइश में लगे है. उनको जनता ने आसमान दिखा दिया. जिन्होंने जनता को परेशान किया था, उनकी संपत्ति लूटी, आज वो स्वाहा हो गए हैं, मिटटी में मिल गए हैं. देश की कीमत पर कांग्रेस और सपा राजनीति करना चाहते हैं. सपा का इतिहास ही काले पन्नों से भरा है.

15:30 PM

Lok Sabha chunav live: TMC ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा- पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के बिष्णुपुर में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने ममता सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'TMC ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है. यहां 'शिक्षक भर्ती घोटाले' ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है. गरीब मां-बाप ने घर-जमीन बेचकर, कर्ज लेकर इनके(TMC) मंत्रियों को घूस दी. आज वे सारे नौजवान सड़कों पर हैं. आखिर इनका क्या कसूर था? मैं आप सबको गारंटी देता हूं, इन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी TMC के भ्रष्टाचारियों के बंगले, उनकी गाड़ियां, ये सब कुछ बिकवाकर रहने वाला है.'

13:40 PM

LOK SABHA ELECTIONS 2024 5TH PHASE VOTING

पांचवें चरण में 49 सीटों पर 20 मई को होने वाली वोटिंग के लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को होगा. पांचवें चरण में 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड और दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 49 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. होगी. इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा. UP की लखनऊ, मोहनलालगंज, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद (अयोध्या), कैसरगंज, गोंडा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा और सारण समेत कई सीटों पर लोगों की नजर दिनभर रहेगी.

13:09 PM

AMIT SHAH LIVE LOK SABHA ELECTION 2024

जौनपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस के नेता कहते हैं कि इस देश को दो टुकड़े में बांटना चाहिए. साउथ इंडिया और नार्थ इंडिया. एक बार देश का बंटवारा करके कांग्रेस पार्टी का पेट नहीं भरा, जो फिर से देश को बांटना चाहते हैं. BJP इस देश का बंटवारा कभी नहीं होने देगी. कांग्रेस पार्टी, झूठ फैला रही है कि मोदी जी आएंगे तो आरक्षण हटा देंगे. मैं आपसे बता दूं कि बीते 10 वर्षों से मोदी जी के पास बहुमत है, लेकिन मोदी जी ने बहुमत का इस्तेमाल आरक्षण को हटाने के लिए नहीं किया. जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता है. घुसपैठिए कांग्रेस की वोट बैंक है कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है.'

12:51 PM

Tejashwi Yadav live: तेजस्वी का बड़ा बयान

तेजस्वी यादव ने जमकर प्रधानमंत्री और सम्राट चौधरी पर हमला बोला है. जब उनसे पूछा गया कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मिलते हैं लेकिन तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव कभी अपने कार्यकर्ता से नहीं मिलते? इस पर उन्होंने कहा कि इनलोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है  पूछिए ना काम क्या-क्या जनता के लिए उन्होंने आज तक किया  एक भी उपलब्धि अपनी बताओ एक भी उपलब्धि उनको बोलिए गिनाने के लिए उन्होंने कहा कि सिर्फ इन लोगों ने लालू जी और हम लोगों को गाली दिया है कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा यह कहे जाने पर की  सीबीआई और ED को खत्म करने की जरूरत है  इस पर उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि ऐसी बात नहीं है उन्होंने कहा कि जो दुरुपयोग हो रहा है उसे बंद करने की जरूरत है  बिल्कुल काम अगर हो तो बिल्कुल फेयर काम होना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा तीन लाख लोगों को नौकरी 5 लाख रोजगार दिलाने पर कहा कि यह हम ही लोग का किया हुआ है।

12:30 PM

Arvind Kejriwal Live : अरविंद केजरीवाल न्यूज़

सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप. प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, 'AAP को खत्म करना चाहती है बीजेपी, नेताओं ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू; खत्म नहीं होंगे क्योंकि AAP पार्टी एक विचार है. इसके बाज AAP के नेताओं ने बीजेपी दफ्तर की ओर मार्च निकाला. आधे घंटे तक सड़क पर नारेबाजी और पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं को कोसने के बाद अपने घर चले गए.

12:01 PM

PM Modi Jharkhand Rally LIVE

झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने नोटों के पहाड़ को लेकर जहां कांग्रेस-JMM-RJD गठबंधन पर प्रहार किया. वहीं गरीबों से एक बड़ा वादा भी किया. पीएम ने कहा कि झारखंड में जो नोटों का पहाड़ पकड़ा गया है. वो सरकारी खजाने में नहीं जाएंगे, बल्कि गरीबों को लौटाए जाएंगे.

11:35 AM

PM Modi Rally : जमशेदपुर में पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी ने जमशेदपुर की रैली में कहा, 'कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर रायबरेली चले गये और वहां जाकर बोलते है ये मेरी मम्मी की सीट है. 8 साल का बच्चा भी ऐसा नही बोलता है. रायबरेली मे उनकी मां ने कहा कि वो उनको अपना बेटा सौप रही हैं. उनको रायबरेली मे कोई कार्यकर्ता नही मिला कोविड के दौरान एक बार भी सोनिया रायबरेली नही आईं और आज कहती हैं की बेटे को रायबरेली समर्पित कर दो ये परिवारवादी लोग है ये वही लोग हैं जो आपकी विरासत पर TAX लगाने की बात करते है संसद की सीट अपनी खानदानी सीट समझते हैं.'

मोदी ने ये भी कहा, 'शहजादे की भाषा नक्सली भाषा है हमने नक्सलियों की कमर तोड दी है इसलिये कांग्रेस और झामुमो नक्सली की भाषा बोल रहे है हमने 25 करोड गरीबों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है.'

11:20 AM

AMIT SHAH LIVE- LOK SABHA CHUNAV 2024

प्रयागराज में गृह मंत्री अमित शाह ने की जनसभा शाह ने कहा, 'चार चरण में I.N.D.I.A. का सूपड़ा साफ. पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार'

11:10 AM

Breaking-Fatehpur चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की गांधी मैदान में अचानक तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत. अधिक गर्मी होने से बिगड़ी होमगार्ड की तबीयत, हरदोई जिले का रहने वाला है होमगार्ड., गर्मी में पारा 45 से अधिक होने अचानक बिगड़ी तबीयत. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

10:50 AM

YOGI ADITYANATH LIVE: योगी की रैली

रविवार की चुनावी रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जब 400 पार की बात होती है तब कांग्रेस, SP और BSP की हालत खराब होती है। उनके चेहरे की हवा उड़ जाती है। वे पूछते हैं कि 400 पार कैसे होगा? तो जनता जनार्धन की ओर से आवाज आती है कि जो 'राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं'... पूरे चुनाव को अगर आप देखेंगे तो ये चुनाव अब राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच में आकर सिमट गया है.'

10:00 AM

Lok Sabha Elections 2024 Voting : पांचवें चरण में बिहार में कल कहां-कहां वोटिंग?

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर पांचवे चरण का 20 मई को मतदान हाजीपुर,सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी,मुजफ्फरपुर में पड़ेंगे 20 को वोट. सुरक्षा को लेकर पांच सीटों पर 55 हजार जवान किये गए तैनात. पांच सीट के लिए बनाए गए 9433 बूथों पर होगी वोटिंग. मधुबनी और सीतामढ़ी वोटिंग को लेकर इंडो नेपाल की सीमा सील.

09:50 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Jammu Kashmir: सेंट्रल कश्मीर में मतदान प्रतिशत को लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि प्रतिशत 70% होगा. मुझे नहीं पता कि यह इतना कम क्यों था. लोग खुद को अभिव्यक्त करने और अपने प्रतिनिधियों को संसद भेजने के लिए बहुत उत्सुक हैं. हमारे बच्चे ड्रग्स ले रहे हैं. आज एक पूरी पीढ़ी खतरे में है. मतदान प्रतिशत मेरी अपेक्षा से कम है.' 

सोर्स: ANI

09:28 AM

INDIA Alliance rally : इंडिया अलायंस की रैली

प्रयागराज इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी और अखिलेश यादव की दो जनसभा आज. फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के पड़िला में राहुल और अखिलेश यादव की होगी जनसभा. दोपहर 1 बजे राहुल गांधी और अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पर बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के मुंगारी के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव. मुंगारी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव 2.40 बजे होगी जनसभा.फूलपुर से सपा ने अमरनाथ मौर्य को बनाया है प्रत्याशी.इलाहाबाद सीट से कांग्रेस ने उज्जवल रमन सिंह को बनाया है प्रत्याशी दोनों लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा.

09:00 AM

Lok Sabha Elections 2024: लखनऊ में कल वोटिंग

यूपी में पांचवें चरण के मतदान के तहत 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान कर्मी को विशेष मेडिकल किट देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मतदान स्थलों में भी गर्मी से बचाव के सभी इंतजाम की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दी गई है.

08:34 AM

Lok Sabha Elections UP: यूपी लोकसभा चुनाव

ऊंचाहार के समाजवादी पार्टी विधायक मनोज कुमार पांडेय के शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने के बाद अब उनकी विधानसभा से सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है अब सपा दलबदल विरोधी कानून के तहत मनोज की विधायकी खत्म कराने की कार्रवाई करेगी.

08:21 AM

Rahul Gandhi News: रायबरेली​ में राहुल गांधी

रायबरेली: कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज दो दिवसिय दौरे पर रायबरेली आएंगे. राहुल गांधी आज शाम 6 बजे रायबरेली पहुंचेंगे. राहुल गांधी 20 मई को मतदान के दिन रायबरेली में ही रहेंगे. राहुल मतदान केंद्रों पर राहुल गांधी की रहेगी नजर.

08:00 AM

Sanjay Raut News: संजय राउत का बयान

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा है कि 4 जून को सरकार बदलने जा रही है. आज भी विपक्ष को डराया, धमकाया जा रहा है. अगर अरविंद केजरीवाल ने इस आंदोलन का जिक्र किया है तो यह आंदोलन बहुत अच्छा है.'

07:30 AM

Lok Sabha Elections 2024: यूपी लोकसभा चुनाव 2024

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैसरगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार करण भूषण सिंह ने अपने पिता बृज भूषण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये राजनीति से प्रेरित और मनगढ़ंत हैं और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें अपने वोटों से आशीर्वाद दें जैसा कि वे उनके परिवार के लिए हमेशा से करते आए हैं. निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 33 वर्षीय करण भूषण हर दिन औसतन 10 छोटी जनसभा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने सभाओं के बारे में कहा, 'योजना मतदान से पहले निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव के लोगों तक पहुंचने और उनसे समर्थन की अपील करने की है.' गोंडा के कर्नलगंज की एक सभा में करण भूषण ने कहा, 'आप सभी ने मेरे परिवार का समर्थन किया है और मेरे पिता के साथ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आप अपना समर्थन जारी रखें और अपने पिता की तरह, मैं हमेशा आपके लिए मौजूद रहूंगा.' करण भूषण सिंह की यह पहली राजनीतिक लड़ाई है. कानून में स्नातक, करण भूषण को पिछले साल उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था. छह बार सांसद रहे बृजभूषण सिंह ने गोंडा, बलरामपुर और कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन उन्हें इस बार BJP ने टिकट देने से इनकार कर दिया. 6 महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा. करण भूषण के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह BJP के विधायक हैं. उनकी मां केतकी देवी सिंह गोंडा से पूर्व सांसद हैं.

07:22 AM

Lok Sabha Elections 2024: नेताओं के चुनावी कार्यक्रम

आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आप के खिलाफ बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया. केजरीवाल का कहना है कि पार्टी नेता जेल भरो आंदोलन चलाएंगे. आज दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय के बाहर कार्यक्रम. AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री नई दिल्ली में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे.

वह दोपहर 3 बजे बदरपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वह शाम 4 बजे तुगलकाबाद में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वह शाम 4.30 बजे गोविंदपुरी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वह संगम विहार में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे - शाम 5.45 बजे.
वह शाम 6.30 बजे खानपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वह छतरपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे - शाम 7.30 बजे.

Amit Shah Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश और बिहार में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12 बजे प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.30 बजे वह प्रयागराज, जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह शाम 4 बजे बेतिया, प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करेंगे.

CM Yogi Adityanath Live: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 10:30 बजे वह आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह फूलपुर-पवई, आज़मगढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे - सुबह 11:30 बजे. दोपहर 12:30 बजे वह जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:40 बजे - वह रामपुर खास, प्रतापगढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. - दोपहर 2:45 बजे वह फूलपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:45 बजे वह प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव 19 मई को सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे. इलाहाबाद, फूलपुर और प्रतापगढ़ संसदीय सीटों से चुनाव लड़ रहे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती आज मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगी.

 

07:11 AM

Lok Sabha Polls 2024: पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड, बंगाल और ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह घाटशिला में सुबह 11 बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:45 बजे वह पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 2:30 बजे बिष्णुपुर, बांकुरा में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री मेदिनीपुर में शाम 4:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

Trending news