NTA जल्द जारी करेगा NEET-UG 2024 के रिजल्ट, यहां देखें पिछले 5 सालों की कट-ऑफ
Advertisement
trendingNow12253627

NTA जल्द जारी करेगा NEET-UG 2024 के रिजल्ट, यहां देखें पिछले 5 सालों की कट-ऑफ

NEET UG Result 2024: पिछले साल, जनरल कैटेगरी के लिए NEET UG कट-ऑफ परसेंटाइल एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) उम्मीदवारों के लिए 50 और ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 थी. 

NTA जल्द जारी करेगा NEET-UG 2024 के रिजल्ट, यहां देखें पिछले 5 सालों की कट-ऑफ

NEET-UG Cut-Off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2024 के परिणाम और आंसर की (Answer Key) जारी करेगी. इस साल, NEET UG 2024 की परीक्षा रविवार, 5 मई को पूरे देश में आयोजित की गई थी, जिसके लिए कुल 13,31,321 महिला उम्मीदवार और 9,96,393 पुरुष उम्मीदवार और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. एनटीए ने भारत के बाहर के 14 शहरों सहित 571 शहरों में परीक्षा आयोजित करने के लिए 4,750 से अधिक परीक्षा केंद्र तैयार किए थे.

पिछले साल, जनरल कैटेगरी के लिए NEET UG कट-ऑफ प्रतिशत एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) उम्मीदवारों के लिए 50 और ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 थी. एनटीए नीट यूजी 2024 के लिए ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में प्राप्त हाईएस्ट अंकों के आधार पर नीट यूजी का प्रतिशत निर्धारित करेगा.

जनरल कैटेगरी के लिए 2023 में NEET UG कट-ऑफ 720-137 थी, जबकि साल 2022 में यह 715-117 थी. अन्य कैटेगरी के लिए भी यही पैटर्न देखा गया. एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 2022 में 116-93 से बढ़कर 2023 में 136-107 हो गई.

हालांकि, शारीरिक रूप से दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी कट-ऑफ 2023 में काफी बढ़ गई. दरअसल, जो कट-ऑफ साल 2022 में 116-105 थी, वो साल 2023 में बढ़कर 720-137 हो गई. यह अन्य कैटेगरी की तुलना में बहुत बड़ी वृद्धि है.

आप नीचे पिछले 5 सालों के नीट यजी कट-ऑफ देख सकते हैं.

कैटेगरी कट-ऑफ परसेंटाइल कट-ऑफ 2023 कट-ऑफ 2022 कट-ऑफ 2021 कट-ऑफ 2020 कट-ऑफ 2019
जनरल 50 720-137 715-117 720-138 720-147 701-134
जनरल-पीएच 45 720-137 116-105 137-122 146-129 133-120
एससी 40 136-107 116-93 137-108 146-113 133-107
एसटी 40 136-107 116-93 137-108 146-113 133-107
ओबीसी 40 136-107 116-93 137-108 146-113 133-107
एससी/एसटी/ओबीसी-पीएच 40 120-107 104-93 121-108 128-113 109-107

 

Trending news