CUET UG 2024: 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ सीयूईटी यूजी 2024 की तैयारी कैसे करें? नोट कर लें ये टिप्स
Advertisement
trendingNow12097169

CUET UG 2024: 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ सीयूईटी यूजी 2024 की तैयारी कैसे करें? नोट कर लें ये टिप्स

CUET UG 2024: सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करना बेहद आसान है. इस परीक्षा का सिलेबस 12वीं के सिलेबस के आधार पर तैयार किया गया है. बोर्ड परीक्षा के साथ ही सीयूईटी यूजी 2024 की तैयारी की जा सकती है. यहां जानिए कैसे...

CUET UG 2024: 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ सीयूईटी यूजी 2024 की तैयारी कैसे करें? नोट कर लें ये टिप्स

CUET UG Preparation Tips: 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और विभिन्न यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. इनमें नीट, जेईई और सीयूईटी आदि सबसे महत्वपूर्ण एग्जाम्स हैं. वहीं, 12वीं के बाद ज्यादातर बच्चों की ख्वाहिश किसी अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई करने की होती है. ऐसे में 12वीं में पढ़ने वाले कई स्टूडेंट्स कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) की तैयारी में जुटे होंगे. 

दरअसल, अब स्कूल एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके अलावा कई डीम्ड, राज्य और टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस परीक्षा में बेहतर स्कोर हासिल कर सकते है...

दो हफ्तों में ऐसे करें सीयूईटी यूजी 2024 की तैयारी
12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी की तैयारी शुरू करते हैं. सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी. ऐसे में आप यह एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको बोर्ड एग्जाम होने के बाद लगभग 15-20 दिनों का समय मिलेगा. इन 15 दिनों में आप इन टिप्स की मदद से सीयूईटी यूजी 2024 की तैयारी करके इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं...

1. सबसे पहले सीयूईटी यूजी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझना होगा. इसके बाद जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ है उसकी तैयारी करें. 
2. इसके बाद 15-20 दिन के हिसाब से रोज का पढ़ाई का टारगेट सेट करें. इस बात का ध्यान रखें कि इन दिनों का एक घंटा भी बर्बाद न हो. हर दिन क्या और कितना पढ़ना है. यह सुबह ही तय कर लें और टारगेट पूरा करके ही सोएं. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हर घंटे का प्लान तैयार करें. 
3. सीयूईटी यूजी में 12वीं के सिलेबस पर आधारित कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में अलग से बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी.
4. ऐसे टॉपिक जिन्हें पहले से तैयार नहीं किया है, उन्हें लास्ट के दिनों में कवर करना ज्यादा बेहतर होगा.
5. इन कुछ दिनों में गैजेट्स से दूरी बनाए रखें, ऑनलाइन रहकर फालतू टाइम खराब करने से अच्छा है कि कुछ दिन खुद को बिलकुल फोकस्ड रखें.
6. सैम्पल पेपर सॉल्व करने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. यह टाइम मैनेजमेंट का सबसे पुरान और बेस्ट तरीका है. 

Trending news