मोबाईल पर 30 मिनट से ज्यादा बात करना पड़ेगा महंगा, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1683454

मोबाईल पर 30 मिनट से ज्यादा बात करना पड़ेगा महंगा, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Health Problems With Mobile: मोबाईल से कई नुक्सान होने के साथ ही इससे बात करने से भी नुक्सान है. अगर आप हफ्ते में 30 मिनट से ज्यादा फोन पर बात करते हैं तो आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हो सकते हैं.

मोबाईल पर 30 मिनट से ज्यादा बात करना पड़ेगा महंगा, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Health Problems With Mobile: इस दौर में मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी है. इन दिनों लगभग हर शख्स के पास के मोबाइल फोन है. मोबाइल से हने वाले नुक्सान से लगभग सभी वाकिफ हैं. लेकिन नई रिसर्च में दावा किया गया है कि अगर आप मोबाइल से बात करते हैं तो भी आपको नुक्सान हो सकता है. यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियलॉजी की पत्रिका की एक रिसर्च में सामने आया है कि अगर आप हफ्ते में 30 मिनट से ज्यादा बात करते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन बढ़ सकता है. यूरोपियन हार्ट जर्नल डिजिटल के मुताबिक लोग जितने मिनट बात करने में गुजारते हैं वह दिल की सेहत के लिएए मायने रखता है. कहने का मतलब है कि ज्यादा देर फोन पर बात करने से दिल पर असर पड़ता है. 

हैरान करने वाले हैं आंकड़े

स्टडी में बताया गया है कि दुनिया की लगभग तीन चौथाई आबादी की उम्र 10 साल से ज्यादा है. इस लोगों के पास मोबाइल है. 
स्टडी में ये भी बताया गया कि दुनिया में 30 से 79 साल की उम्र के लगभग 1.3 बिलियन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है. 
हाई ब्लड प्रेशर की वजह से ज्यादातर दिल का दौरा और स्ट्रेक पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: 23 साल की उम्र में अलविदा कह गईं मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट, इस तरह हुई मौत

स्टडी में सामने आई बात 

स्टडी में ये बात सामने आई कि जो लोग हफ्ते में एक बार फोन पर बात करते हैं, उनमें हाइपरटेंशन का खतरा 7 फीसदी है. ऐसे लोगों की तादाद 13984 थी. जिन लोगों ने हफ्ते में आधा घंटा या इससे ज्यादा बात की थी उनमें हाइपरटेंशन का खतरा 12 फीसदी तक देखने को मिला. इनमें हाई ब्लड प्रेशर के भी मामले देखने को मिले. मोबाईल फोन से होने वाली दिक्कतें महिला और पुरुषों पर एक सी थीं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news