CSK vs GT Live Streaming: कब और कहां देखें फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें- अपने हर उत्तर का जवाब

IPL Free Live Streaming: CSK और GT अब तक 5 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें GT ने 3 मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने 2 मैच जीते हैं. इस बार दोनों टीमों ने अपने-अपने ओपनर मैच जीत लिए हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 26, 2024, 10:38 AM IST
  • धोनी, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र पर रहेगी नजर
  • शुबमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान पर रहेगी नजर
CSK vs GT Live Streaming: कब और कहां देखें फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें- अपने हर उत्तर का जवाब

IPL Free Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2024) की जोरों शोरों से शुरुआत हो चुकी है. IPL में आज यानी मंगलवार(26 मार्च) को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने दूसरे लीग मैच में शुबमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

दोनों टीमों ने अपने-अपने ओपनर मैच जीत लिए हैं. सीएसके ने 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. वहीं, GT ने 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराया था.

IPL 2024 के शुरू होने से पहले, महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी.

CSK vs GT IPL 2024: हेड टू हेड
सीएसके और जीटी 5 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं और जीटी ने 3 मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने 2 मैच जीते हैं.

CSK vs GT IPL 2024: पिच रिपोर्ट
चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम गेंदबाजों और खासकर स्पिनरों के लिए जाना जाता है. इसमें नई गेंद के गेंदबाजों के लिए कम मूवमेंट होगा. चेपॉक में लक्ष्य का पीछा करना कठिन है, दूसरे हाफ के दौरान पिच धीमी हो जाती है.

CSK vs GT IPL 2024: मौसम की स्थिति
मौसम का मैच पर असर पड़ने की संभावना नहीं है. उम्मीद है कि आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

CSK vs GT IPL 2024: स्थान, समय और तारीख
CSK बनाम GT IPL 2024, 22 मार्च को शाम 7:30 बजे (IST) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा.

CSK vs GT IPL 2024: प्रसारण डिटेल्स
CSK बनाम GT IPL 2024, भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

CSK vs GT IPL 2024: लाइव स्ट्रीमिंग
CSK बनाम GT IPL 2024, मैच को JioCinema ऐप और इसकी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

CSK vs GT IPL 2024: इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
CSK: एमएस धोनी, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र

GT: शुबमन गिल, अजमतुल्लाह उमरजई, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, उमेश यादव

CSK vs GT IPL 2024: टीमों पर एक नजर
CSK: Ruturaj Gaikwad (captain), MS Dhoni (wicketkeeper), Ajinkya Rahane, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Deepak Chahar, Maheesh Theekshana, Rachin Ravindra, Daryl Mitchell, Shivam Dube, Moeen Ali, Mustafizur Rahman, Sameer Rizvi, Mitchell Santner, Tushar Deshpande, Ajay Jadav Mandal, Prashant Solanki, Mukesh Choudhary, Simarjeet Singh, RS Hangargekar, Shaik Rasheed, Nishant Sindhu, Aravelly Avanish

GT: Shubman Gill (captain), Wriddhiman Saha (wicketkeeper), Sai Sudharsan, Rashid Khan, David Miller, Vijay Shankar, Rahul Tewatia, Spencer Johnson, Azmatullah Omarzai, Joshua Little, Mohit Sharma, Umesh Yadav, Noor Ahmad, Kane Williamson, Matthew Wade, Jayant Yadav, Sandeep Warrier, Shahrukh Khan, Abhinav Manohar, Sharath BR, Ravisrinivasan Sai Kishore, Darshan Nalkande, Kartik Tyagi, Sushant Mishra

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़