पाकिस्तान के रईसों ने कहां छिपा रखी है अपनी दौलत?

(Pics : Reuters)

आर्थिक बदहाली का शिकार पाकिस्तान कर्ज के लिए हर दरवाजा खटखटा रहा है.

पाकिस्तान के गरीब नागरिक भुखमरी के कगार पर हैं, लेकिन अमीरों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर पाकिस्तानियों ने बड़े पैमाने पर दुबई में इनवेस्ट कर रखा है.

Dawn.com के अनुसार, दुबई की लगभग 17,000-22,000 प्रॉपर्टीज के मालिक पाकिस्तानी हैं.

अनुमान के मुताबिक, करीब 22,000 पाकिस्तानी नागरिकों के पास दुबई में प्रॉपर्टी है.

रिपोर्ट कहती है कि इन प्रॉपर्टीज की कुल वैल्यू 12.5 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.

पाकिस्तानी रईसों के दुबई इनवेस्टमेंट का यह डेटा जर्नलिस्ट्स के एक इंटरनेशनल कंसोर्टियम ने जारी किया है.

नियम

नॉन-रेजिडेंट या विदेश में रहने वाले नागरिकों को केवल पाकिस्तान में जनरेट इनकम पर टैक्स चुकाना होता है. विदेशी संपत्ति की जानकारी देना जरूरी नहीं है.

लीक हुआ डेटा हमें दो तरह का पाकिस्तान दिखाता है. एक जिसे भूख की चिंता है, दूसरा टेंशन-फ्री है.

VIEW ALL

Read Next Story