T20 WC में किसने नाम सबसे ज्यादा जीत? भारत से आगे 2 टीम

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम नहीं, बल्कि उसके एक पड़ोसी देश के नाम है.

इस मामले में भारत से पाकिस्तान भी आगे है. भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 44 मैच खेलते हुए 27 जीत दर्ज की हैं.

वहीं, पाकिस्तान के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 28 जीत दर्ज हैं. उसने 47 मैच खेले हैं.

टॉप पर रहने वाली टीम का नाम श्रीलंका है. जी हां, श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 31 मैच जीते हैं. उसने 51 मुकाबले खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैच खेलते हुए 25 में जीत दर्ज की है.

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 24-24 मैच जीतकर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. इंग्लैंड ने 44 तो साउथ अफ्रीका ने 40 मैच खेले हैं.

न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में 23 मैच जीते हैं. कीवी टीम इस टूर्नामेंट में 42 मुकाबले खेल भी चुकी है.

दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. विंडीज ने 39 मैच खेलकर यह जीत दर्ज की हैं.

VIEW ALL

Read Next Story