कुत्ता या बिल्ली नहीं ये पालतू जानवर भी बन सकते हैं बच्चों के अच्छे दोस्त

पालतू जानवर

अगर आप अपने बच्चें के लिए अच्छा पालतू जानवर रखना चाहते हैं, तो कछुए को रख सकते हैं. बच्चों को खूब पसंद भी आता है.

खरगोश

खरगोश बच्चों का एक अच्छा साथी माना जाता है. उसकी देखभाल करना बच्चों को खूब पसंद आता है.

गिनी पिग

गिनी पिग दिखने में बेहद ही छोटा होता है. कम रखरखाव के लिए ये जानवर सबसे बेस्ट रहेगा.

क्‍यूट हैम्‍स्‍टर

क्‍यूट हैम्‍स्‍टर दिखने में ये बेहद ही छोटा सा होता है. आपके बच्चों के लिए ये बेस्ट साथी हो सकता है.

आपको बता दें इसको घर पर रखने में ज्यादा शोर भी नहीं होता है. घर वालों की आवाज भी पहचान जाता है.

वेचूर गाय

वेचूर गाय एक तरह से छोटी गाय होती है. आपके बच्चें के लिए गाय सबसे बेहतरीन रहेगी.

मछली

मछली के साथ तो बच्चें घंटो तक भी खेल लेते हैं और उनका मन भी लगा रहता है.

एक्सोलोल

एक्सोलोल ये एक जल में रहना वाला जीव है. ये आपके बच्चें का एक बेस्ट दोस्त बन सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story