पिता की मौत के बाद डिप्रेशन से लड़ने के लिए शुरू की ट्रैवलिंग, छोटे पर्दे से दूर धूम मचा रही ये टीवी एक्ट्रेस

'अगले जनम मोहे बिटिया की कीजो'

टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया की कीजो' की 'लाली' तो आपको याद होगी ही?

'लाली' यानी रतन राजपूत

'लाली' यानी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, जो पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर हैं.

टीवी से दूर

रतन राजपूत 2020 के बाद से टेलीविजन और ग्लैमर की दुनिया से दूर चल रही हैं.

क्या कर रही हैं?

लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर होने के बाद रतन राजपूत आखिर क्या कर रही हैं?

ट्रैवल

आपको बता दें कि टीवी से दूर होने के बाद रतन राजपूत खूब ट्रैवल कर रही हैं.

डिप्रेशन

दरअसल, रतन ने अपने पिता को खो दिया था और इस डिप्रेशन से निकलने के लिए उन्हें ट्रैवलिंग और खेती-बाड़ी शुरू की.

यूट्यूब चैनल

2020 में लॉकडाउन के बाद रतन ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वह अपनी यात्राओं की कहानी शेयर करती हैं.

इंटरनेट पर धूम

रतन राजपूत ने लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट पर अपने वीडियोज के जरिए धूम मचा दी थी.

'संतोषी मां: सुनाएं व्रत कथाएं'

रतन राजपूत आखिरी बार 2020 में 'संतोषी मां: सुनाएं व्रत कथाएं' धारावाहिक में नजर आई थीं.

VIEW ALL

Read Next Story