3 बातें जीवन सुख से भर देंगी

वृंदावन

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज की बातों को अगर असल जीवन में उतारें तो कई समस्याओं का अंत हो सकता है.

खुशहाली

3 ऐसी बातें प्रेमानंद जी महाराज ने बताई हैं कि उन्हें अपने जीवन में उतारकर खुशहाली भरा और सुखी जीवन जीया जा सकता हैं.

पतन

महाराज जी के मुताबिक जीवन में अगर तीन बातों पर अमल नहीं किया गया तो व्यक्ति का पतन निश्चित है.

मर्यादा

महाराजी के मुताबिक, व्यक्ति की आंतरिक शुद्धि बहुत जरूरी है. अपनी मर्यादा की सीमा में न रहें तो व्यवहार अशुद्ध है.

गलती या चूक

महाराजी के मुताबिक, गलती या चूक सुधार लें. मन, तन और विचार पवित्र करने से परमात्मा से अपनापन हो पाएगा.

नियम का पालन

सुबह उठकर दिन तक आपको क्या-क्या करना है इसका पूरी तरह पालन करें. सबसे जरूरी है नियम का पालन करें.

प्रतिज्ञा

अपनी प्रतिज्ञा का पालन न करने वालों का पुण्य नष्ट हो जाता है. कभी कसम नहीं खाएं, ऐसी कोशिश करें.

निष्ठापूर्वक

महाराज जी के मुताबिक, जप से लेकर दिनचर्या व सेवा का नियम है जिसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करें.

Disclaimer

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें.

VIEW ALL

Read Next Story