Bihar Naukri: बिहार में 6570 पदों पर निकली हैं नौकरी, ये रही पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12243236

Bihar Naukri: बिहार में 6570 पदों पर निकली हैं नौकरी, ये रही पूरी डिटेल

Bihar Bharti: 10 मई 2024 से अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप इन पदों के लिए 9 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Naukri: बिहार में 6570 पदों पर निकली हैं नौकरी, ये रही पूरी डिटेल

Bihar Gram Swaraj Recruitment 2024: बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने बिहार के पंचायती राज विभाग में अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

10 मई 2024 से अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप इन पदों के लिए 9 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि ये पद संविदा के आधार पर रखे जाएंगे. आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इन पदों पर भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग से संपर्क करें. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

What is the eligibility requirement?

इस पद के लिए जरूरी योग्यता में बी.कॉम, एम.कॉम या सीए इंटर सर्टिफिकेट शामिल है. सीए इंटर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Application fee

आवेदन फीस इस प्रकार है: यूआर/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी कैटेगरी के लिए, फीस पुरुषों के लिए 500 रुपये और महिलाओं के लिए 250 रुपये है. बिहार डोमिसाइल वाले एससी/ एसटी आवेदकों के लिए, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए फीस 250 रुपये है. इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) को भी आवेदन फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

Direct link to apply

इच्छुक उम्मीदवार बिहार ग्राम स्वराज भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. होमपेज पर, उम्मीदवार 'Candidate Registration' पर क्लिक करके और पोर्टल पर दिए गए निर्देशों का पालन करके पदों के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकेंगे. 

कैटेगरी वाइज वैकेंसी की डिटेल 

  • अनारक्षित / सामान्य हेतु – 1,643 पद

  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग – 657 पद

  • अनुसूचित जाति – 1,313 पद

  • अनुसूचित जनजाति – 131 पद

  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 1,643 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 1,183 पद आदि।

Trending news