Gold Rate: गर्मी की तपिश में और तपा सोना, कीमत ₹72700 के पार, चांदी भी चमकी , जानिए आज गोल्ड-सिल्वर का रेट
Advertisement
trendingNow12249806

Gold Rate: गर्मी की तपिश में और तपा सोना, कीमत ₹72700 के पार, चांदी भी चमकी , जानिए आज गोल्ड-सिल्वर का रेट

शादियों की सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन सोने की कीमत में जारी तेजी खत्म होने का नाम नहीं दे रही है. बढ़ती गर्मी के साथ सोने की कीमत फिर से चढ़ गई. 15 मई को सोना और महंगा हो गया. सोने की कीमत 470 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया. मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.

Gold Rate

Gold-Silver Rate: शादियों की सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन सोने की कीमत में जारी तेजी खत्म होने का नाम नहीं दे रही है. बढ़ती गर्मी के साथ सोने की कीमत फिर से चढ़ गई. 15 मई को सोना और महंगा हो गया. सोने की कीमत 470 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया. मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. बुधवार को सोने की कीमत 470 रुपये की तेजी के साथ 72,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

 मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी वाले सोने की कीमत 470 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  इसमें 12,040 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों की माने तो कारोबारियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.  वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,379.10 डॉलर प्रति औंस हो गया. 

वहीं चांदी की बात करें तो मजबूत हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 371 रुपये की तेजी के साथ 85,788 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के जुलाई महीने की डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 371 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,788 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 27,880 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.17 डॉलर प्रति औंस हो गयी. 

Trending news