Heat Wave Alert: अगले कुछ दिन पड़ेगी झुलसा देनी वाली गर्मी! प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2253698

Heat Wave Alert: अगले कुछ दिन पड़ेगी झुलसा देनी वाली गर्मी! प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी

Pathankot News: गर्मी और लू लगातार अपना असर दिखा रही है. पठानकोट में दोपहर का पारा 44 डिग्री के पार दिखा. पढ़ें पूरी डिटेल..

 

Heat Wave Alert: अगले कुछ दिन पड़ेगी झुलसा देनी वाली गर्मी! प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी

Heat Wave: गर्मी और लू लगातार अपना असर दिखा रही है. पठानकोट में दोपहर का पारा 44 डिग्री के पार दिखा. वहीं, शहर दोपहर के समय खाली दिखाई दे रहे हैं. हर कोई सोडा वाटर से अपनी प्यास बुझाता नजर आ रहा है. वहीं, गर्मी के वजह से दुकानदार बिल्कुल खाली बैठे हैं. ना कोई ग्राहक है और ना ही बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. 

ऐसे में अगले कितने दिनों तक ऐसा ही हाल रहेगा इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.  पंजाब में एक तरफ चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है तो तू दूसरी तरफ गर्मी और लू अपने पूरे चरम पर है. चुनावी सरगर्मियों के बीच मौसम ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. 

बता दें, पठानकोट का दोपहर का तापमान 44 डिग्री के पार दिखा. वहीं, बाजार सूने दिखे और दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में नजर आएं. हालांकि, सिर्फ पठानकोठ में ही नहीं पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है. 

बढ़ते तापमान ने लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.  इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार की दोपहर को न्यूज बुलेटिन जारी किया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी अपने चरम पर रहेगी. लू के कारण लोगों को बुरा हाल हो सकता है. ऐसे में हिट वेट को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. 

रिपोर्ट- अजय महाजन, पठानकोट

Trending news