Alia Bhatt Viral Video: पैपराजी ने आलिया को बुलाया 'आलू जी', चिढ़ गईं आलिया दिया ऐसा जवाब

  • Neha Singh
  • Nov 23, 2023, 11:50 AM IST

Alia Bhatt Viral Video: मुंबई में हाल ही में जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट में शिरकत करने आलिया पहुंचीं. जहां आलिया का सिजलिंग अवतार देखने को मिला. आलिया ने मरून कलर का हाफ जम्पसूट पहन रखा था और शॉर्ट ओपन हेयर में लुक को कंप्लीट किया था. इस डीपनेक आउटफिट में आलिया बेहद खूबसूरत दिखीं लेकिन इस दौरान वो पोज देने के दौरान पैपराजी से चिढ़ती नजर आईं. दरअसल, पैपराजी ने उन्हें 'आलू जी' करके बुलाया जिसपर उन्होंने जो मजेदार जवाब दिया आप भी सुनिये.

ट्रेंडिंग विडोज़