150 करोड़ साल पुराने वायरस मिले, इंसान को कितना खतरा?

जरा सोचिए, अगर वैज्ञानिकों के हाथ कोई 150 करोड़ साल पुराना वायरस लग जाए तो?

(Generative AI Images)

खोज

अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है. वहां वैज्ञानिकों ने 1.5 बिलियन साल पुराने वायरस खोजे हैं.

कहां

ये 'जायंट' प्राचीन वायरस US के येलोस्टोन नेशनल पार्क के गर्म फव्वारों से मिले हैं.

क्यों

इन्हें 'जायंट' वायरस इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इनके जीनोम आम वायरस की तुलना में बहुत ज्यादा बड़े हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार, ऐसे प्राचीन वायरस से इंसानों को कोई खतरा नहीं है.

नॉलेज

150 करोड़ साल पुराने ये वायरस हमें पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत के बारे में जानकारी मुहैया करा सकते हैं.

जीवन

तब धरती पर एक-कोशिकीय जीवों की उत्पत्ति शुरू ही हुई थी. ये वायरस उस समय की स्थितियों और मैकेनिज्म को समझने में मदद करते हैं.

रिसर्च

प्राचीन वायरस पर स्टडी करके वैज्ञानिक यह जान सकते हैं कि जीवन पर किन-किन चीजों ने असर डाला.

धरोहर

येलोस्टोन नेशनल पार्क की हॉट स्प्रिंग्स किसी जीवित जीवाश्म से कम नहीं. ये प्राचीन वायरस यहां कई पीढ़ियों से बचे हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story