मंदिर में बजाते हैं घंटी, तो मन में बसा लें ये नियम

घंटी बजाना

हिन्दू धर्म में घर और मंदिर में पूजा के दौरान घंटी बजाने का विधान है.

सकारात्मकता

धार्मिक शास्त्रों की मानें तो घंटी बजाना शुभ होता है, इससे सकारात्मकता आती है.

घंटी बजाने के नियम

अगर आप भी मंदिर में घंटी बजाते हैं तो नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.

प्रवेश करते समय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंदिर में प्रवेश करते समय घंटी जरूर बजानी चाहिए.

क्यों बजानी चाहिए?

कहा जाता है कि घंटी बजाने से मंदिर के देवी-देवताओं की चेतना जागृत हो जाती है.

इस समय न बजाएं

जब भी आप मंदिर से वापस आए तो घंटी न बजाएं, ये शुभ नहीं माना जाता है.

कितनी बार बजाएं

घंटी को कभी भी लगातार नहीं बजाना चाहिए, आप 2-3 बार घंटी बजा सकते हैं.

किस हाथ से बजाएं

मंदिर में घंटी हमेशा अपने दाहिने हाथ से बजानी चाहिए, इससे शुभ परिणाम मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story