दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला कौन? जो 117 साल बाद भी हैं जिंदा

आजकल 100 साल की उम्र को पार करना बिलकुल भी आसान नहीं है

लेकिन कुछ लोग जिंदगी का शतक बना चुके हैं, ऐसी ही एक महिला स्पेन में रहती है

हम बात कर रहे हैं मारिया ब्रान्यास मोरेरा 4 मार्च 1907 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था

जब नो महज 8 साल की थीं, तब उनकी फैमिली अपने मूल देश स्पेन लौट गईं

आज वो 117 साल की उम्र पार कर चुकी हैं, ये बात हर किसी को हैरान करती है

मारिया ब्रान्यास मोरेरा का नाम गिनीज बुक में में सबसे उम्रदराज जीवित महिला के रूप में दर्ज है

मारिया की शादी साल 1931 में जॉन मोरेट से हुई थी, उनके पति आज जीवित नहीं है

शादी के बाद मारिया के 3 बच्चे हुए जिसमें से 1 का निधन हो चुका है

मारिया अपनी जिंदगी में दोनों वर्ल्ड वॉर, स्पैनिश फ्लू और कोविड महामारी के आने के बावजूद सर्वाइव कर चुकी हैं

VIEW ALL

Read Next Story