सप्तक्रांति एक्सप्रेस – 12557 दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस रेलवे स्टेशन (ANVT) से मुजफ्फरपुर जंक्शन (MFP)

Saptkranti Superfast Express

एक जुलाई 2002 को पहली बार सप्तक्रांति नई दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली थी. उस वक्त सिर्फ सात स्टेशनों पर रूकती थी. कानपुर में तकनीकी ठहराव हुआ करता था.

Muzaffarpur Junction

इस ट्रेन को एक जुलाई 2002 को तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

Superfast Express

मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के यात्रियों के लिए यह पहली पसंद है. बेहतर मेटनेंस के लिए इस ट्रेन को आइएसओ का भी दर्जा प्राप्त है.

Sapt Kranti Express Tickets

सप्तक्रांति एक्सप्रेस का जर्नल किराया 1A 3365, 2A 1990, 3A 1355, SL 510, GN 275 है. साथ ही तत्काल का किराया 2A 2515, 3A 1735, SL650, 3E 1305 होता है.

Sapt Kranti Express Timetable

12557 - Sapt Kranti Exp सप्ताह के 7 दिन ANVT (आनंद विहार टर्मिनल) से MFP (मुजफ्फरपुर जंक्शन) तक चलती है. ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 02:35 बजे निकलती है और 11:05 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचती है.

Sapt Kranti Express Timetable

12557 - Sapt Kranti Exp सप्ताह के 7 दिन MFP (मुजफ्फरपुर जंक्शन) से ANVT (आनंद विहार टर्मिनल) तक चलती है. मुजफ्फरपुर जंक्शन से 11:35 बजे निकलती है और 07:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है. 12557 ट्रेन कुल -3hr 55min में यह सफ़र तय करती है एवं यात्रा के दौरान 18 स्टेशनों पर रुकती है.

Sapt Kranti Express Route

12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलकर मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन, लखनऊ चारबाग़ (उत्तर रेलवे) रेलवे स्टेशन, गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, कप्तानगंज जंक्शन, सिसवा बाज़ार रेलवे स्टेशन, बगहा रेलवे स्टेशन, हरिनगर रेलवे स्टेशन, नरकटियागंज जंक्‍शन, बेतिया रेलवे स्टेशन, सगौली जंक्शन रेलवे स्टेशन, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, चकिया रेलवे स्टेशन, मेहसी रेलवे स्टेशन, मोतीपुर रेलवे स्टेशन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचती है.

VIEW ALL

Read Next Story