कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोईं Sushmita Sen की भाभी चारु असोपा, पूरा माजरा जान आपको भी आ जाएगा गुस्सा!
Advertisement
trendingNow11969448

कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोईं Sushmita Sen की भाभी चारु असोपा, पूरा माजरा जान आपको भी आ जाएगा गुस्सा!

Sushmita Sen की भाभी चारु असोपा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इस वीडियो में चारु असोपा का रो-रोकर बुरा हाल है. वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ मर्द का नाम ना जुड़ने की वजह से मकान नहीं मिल रहा है.

 

सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा का रो-रोकर बुरा हाल

Charu Asopa Video: सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में चारु कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो रही हैं. एक्ट्रेस के रोने की पीछे की वजह घर का ना मिलना है. वीडियो में चारु कह रही हैं कि मर्द अगर ना हो इस समाज में घर मिलना कितना मुश्किल है. चारु ने इस वीडियो के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिस पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.

फूट-फूटकर रो रहीं एक्ट्रेस
इस वीडियो में चारु असोपा कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो रही हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में लिखा- 'हमारे समाज में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले ,कितना भी कर ले लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती. आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है ,और अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

 

 

इस देश में औरत की ये दशा है
चारु असोपा ने आगे लिखा- 'दुःख होता है हमारे देश की औरत का ये हाल देखकर. ये लोग जो घर देने से मना करते हैं बाहर जाकर वुमन empowerment के नाम पर बड़े भाषण देते हैं. आज फिर से मुझे एक सोसाइटी में घर देने से मना कर दिया, क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं. सोचने वाली बात ये है कि मना करने वाली एक औरत ही थी. जिस देश में औरत को पूजा जाता है उसी देश में औरत की ये दशा है.' 

फैंस कर रहे सपोर्ट
चारु असोपा के इस वीडियो के देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- 'ये सिचुएशन आपको और भी मजबूत बना देगी.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अच्छा लगा आपने इस बारे में बात की.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'सबसे ज्यादा मजबूत और सबसे ज्यादा पॉजिटिव इंसान जिसे मैं जानती हूं.'

 

Trending news