'यहां तो फकीर बना देते...', पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ये क्या बोल गए शाहरुख संग काम कर चुके एक्टर?
Advertisement
trendingNow12213284

'यहां तो फकीर बना देते...', पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ये क्या बोल गए शाहरुख संग काम कर चुके एक्टर?

Ali Khan News: शाहरुख खान के साथ डॉन 2 में काम कर चुके एक्टर अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां अली खान ने पाकिस्तानी और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मिलने वाली फीस पर बात की है. 

अली खान

Ali Khan Movies: ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर अली खान कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डॉन 2' भी शामिल है. अली खान जल्द ही जॉन अब्राह्म (John Abrahm) की फिल्म 'तेहरान' में भी दिखाई देंगे. नई फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए अली खान (Ali Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां अली खान ने पाकिस्तानी और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स को मिलने वाली फीस पर हैरान करने वाली बात कही है. 

पाकिस्तानी इंडस्ट्री में मिलने वाली फीस पर अली खान का कमेंट

एक्टर अली खान (Ali Khan Movies) ने हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. जहां अली खान से डॉन 2 की फीस पर सवाल किया गया. पॉडकास्ट में अली खान ने अपनी फीस तो नहीं बताई, लेकिन उन्होंने भारत और पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की फीस का अंतर जरूर बता दिया. अली खान ने कहा- 'मान लीजिए अगर आप पाकिस्तान में एक लाख रुपया एक दिन के लिए लेते हैं, तो वहां (भारत) उसी काम के लिए आपको 3-4 लाख रुपए मिलेंगे.'  

Ranbir Kapoor साल 2026 में शूट करेंगे एनिमल 2, संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस से सीक्वल को लेकर किया ये वादा 

बार-बार मांगने पड़ते हैं पैसे!

अली खान (Ali Khan Interview) ने अपने इंटरव्यू में कहा- 'वहां पेमेंट मिल जाती है लेकिन यहां (पाकिस्तान) आपको फकीर बना देते हैं. बड़ा बुरा लगता है कि आप बार-बार कॉल करते रहें कि सर मेरा पैसा दे दीजिए. एक्टर ने बातों ही बातों में यह भी बताया कि भारत में कोई फिल्म साइन करते समय आपको साइनिंग अमाउंट मिल जाता और एक बात तय भी हो जाती है कि शेड्यूल के मुताबिक पैसे मिलते रहेंगे.' अली खान ने बॉलीवुड में फीस स्ट्रक्चर बताते हुए कहा- 'सारे पैसे मिल जाते हैं बस 10-15 परसेंट बचा लेते हैं वो भी फाइनल डबिंग और रिलीज तक. फिल्म के आते ही बचे हुए पैसे भी मिल जाते हैं.'  

आखिर बंगला छोड़ फ्लैट में क्यों रह रहे हैं इमरान खान? कुकिंग-सफाई समेत खुद करते हैं सारे काम 

AR Rahman ने नहीं कंपोज किया 'जय हो', राम गोपाल वर्मा ने खोला ऑस्कर विनिंग गाने से जुड़ा राज

 

Trending news