Indian Navy Jobs: अग्निवीर SSR-MR भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें इंडियन नेवी वैकेंसी डिटेल
Advertisement
trendingNow12234924

Indian Navy Jobs: अग्निवीर SSR-MR भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें इंडियन नेवी वैकेंसी डिटेल

Indian Navy Jobs 2024: भारतीय नौसेना ने वैकेंसी निकाली है. जल्द ही यहां अग्निवीर एसएसआर और एमआर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अगर आप आवेदन करने का सोच रहे हैं तो यहां देखें डिटेल्स... 

Indian Navy Jobs: अग्निवीर SSR-MR भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें इंडियन नेवी वैकेंसी डिटेल

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: युवाओं के पास भारतीय नौसेना में भर्ती होने का मौका है. नेवी ने अग्निवीर एसएसआर और एमआर पदों के लिए एक  भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है. इसके मुताबिक इन पदों के लिए उम्मीदवार 13 मई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स..

आवेदन की लास्ट डेट
उम्मीदवार 13 मई से 27 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी योग्यता
इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर-एमआर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए.

आयु सीमा 
इन पदों के लिए केवल वो ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच में हुआ हो.

आवेदन शुल्क 
इंडियन नेवी की अग्निवीर एसएसआर-एमआर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा.

परीक्षा पैटर्न
इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर-एमआर भर्ती 2024 के लिए आयोजित परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. इस पेपर में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. प्रश्न पत्र में चार सेक्शन होंगे, जिसमें अंग्रेजी, साइंस, मैथ्स और जनरल अवेरनेस सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी.  हर सेक्शन में और कुल मिलाकर पासिंग मार्क्स भारतीय नौसेना द्वारा निर्धारित किए जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं.
अब होम पेज पर "रजिस्टर" टैब पर क्लिक करें.
आधार नंबर और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
वैलिड क्रेडेंशियल के साथ लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

Trending news