Career: एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बनाएं करियर, इस फील्ड में बहुत हैं जॉब अपॉर्चुनिटीज
Advertisement
trendingNow12234081

Career: एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बनाएं करियर, इस फील्ड में बहुत हैं जॉब अपॉर्चुनिटीज

Aeronautical Engineering: एयरोनॉटिकल इंजीनियर हाई लेवल तकनीकी सटीकता और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए एयरक्राफ्ट को डिजाइन, डेवलप और रखरखाव करते हैं. यहां जानिए इस फील्ड में मिलने वालीं जॉब अपॉर्चुनिटीज के बारे में...

Career: एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बनाएं करियर, इस फील्ड में बहुत हैं जॉब अपॉर्चुनिटीज

Career In Aeronautical Engineering: एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एयरक्राफ्ट या फ्लाइट-कैपेबल मशीनों के ऑपरेशन की टेक्नीक्स की स्टडी, डिजाइन और डेवलपमेंट से संबंधित इंजीनियरिंग की फील्ड है.  यह कोर्स एक स्टूडेंट को कमर्शियल या मिलिट्री एयरक्राफ्ट, मिसाइल्स और स्पेसक्राफ्ट के निर्माण, डिजाइन, टेस्टिंग और एनालिसिस में ट्रेन्ड करता है. एयरोनॉटिक इंजीनियरिंग में प्रपल्सन, मटेरियल साइंस, एवियोनिक्स और एयरोडायनेमिक्स सब्जेट्स शामिल हैं. इस फील्ड में नौकरियों के बहुत से बेहतरीन अवसर मिलते हैं. आइए जानते हैं इस फील्ड से जुड़ी जरूरी डिटेल्स...

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के लिए जॉब के अवसर
सिविल एविएशन डिपार्टमेंट
सरकार के स्वामित्व वाली हवाई सेवाएं
राष्ट्रीय एयरोनॉटिकल लेबोरेटरीज
डीआरडीओ 
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
इसरो 
भारत का रक्षा मंत्रालय

सरकारी सेक्टर के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी कई विकल्प मौजूद हैं-
एयरलाइन्स (Airlines)
कॉर्पोरेशन (Corporations)
फ्लाइंग क्लब्स (Flying Clubs)
निजी एयरलाइन्स (Private Airlines)
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट स्टेब्लिशमेंट्स (Aeronautical Development Establishments)
एयरक्राफ्ट मैनुफैक्टर्स (Aircraft Manufacturers)
एयरोनॉटिकल लेबोरेटरीज (Aeronautical Laboratories)

इसके अलावा नासा जैसी इंटरनेशनल गवर्नमेंट एजेंसियों में जॉब के मौके मिलते हैं, जहां  भारतीय इंजीनियरों और तकनीकी पेशेवरों की अच्छी संख्या है. फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी में भी एयरोनॉटिकल इंजीनियरों के लिए जॉब के कई अवसर हैं. 

जरूरी क्वालिफिकेशन
जो छात्र एयरोनॉटिक इंजीनियर बनाना चाहते हैं, उन्हें हाई स्कूल में साइंस और मैथ्स पर फोकस करके इस करियर पाथ के लिए पहले से तैयारी करना चाहिए. 
ऐसे स्डूटेंड्स जो पीसीएम/पीसीबी के साथ 12वीं की पढ़ाई कर चुके हैं, वे बीटेक एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
जो छात्र 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
एमटेक कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग सैलरी
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की शुरुआती सैलरी 4 लाख सालाना होती है. थोड़ा अनुभव हासिल करने के बाद एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 10 लाख सालाना से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

देना होगा ये एंट्रेंस एग्जाम
• एलएल इंडिया इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर एंट्रेंस एग्जाम (AIEEE)
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (IIA) एंट्रेंस एग्जाम
• आईआईएसएटी एंट्रेंस एग्जाम (IIST, Thiruvananthapuram)
• दिल्ली यूनिवर्सिटी कंबाइन एंट्रेंस एग्जाम (CEE)
• हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (HITSEE)
• SLIET एंट्रेंस एग्जाम (SET)
• जेईई (JEE) आईआईटी द्वारा आयोजित की जाती है.
• एसआरएम इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (SRM EEE) एडमिशन

Trending news