ध्वस्त हुआ IPL 2023 के छक्कों का महरिकॉर्ड, इस सीजन लगे सबसे ज्यादा सिक्स

IPL 2024

आईपीएल 2024 सबसे ज्यादा छक्कों वाला सीजन बन गया है. इस सीजन अभी तक 1125 छक्के लग चुके हैं.

अभिषेक शर्मा

इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने 12 मैच में 35 छक्के जमाए हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर है. कोहली अभी तक 13 मैच में 33 छक्के लगा चुके हैं.

सुनील नरेन

केकेआर के विस्फोटक बैटर सुनील नरेन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 मैच में 32 छक्के लगाए हैं.

IPL 2023

आईपीएल 2023 का सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड प्लेऑफ से पहले ही टूट चुका है. इससे पहले इतने छक्के कभी नहीं लगे.

1124

IPL 2023 में कुल 1124 छक्के लगे थे. टॉप-2 में आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी और विस्फोटक शिवम दुबे थे.

डु प्लेसी

पिछले सीजन सबसे ज्यादा छक्के डु प्लेसी के नाम थे. उन्होंने 14 मैच में 36 छक्के जमाए थे.

शिवम दुबे

दूसरे नंबर पर शिवम दुबे का नाम था. दुबे ने 16 मैच में 35 छक्के लगाए थे.

IPL 2022

आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले 1000 से ज्यादा छक्के आईपीएल 2022 में बने थे. उसके बाद से लगातार रिकॉर्ड टूटता दिख रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story