क्या आप भी हैं डॉग लवर? जानें ऊंचाई से डरने वाले कुत्तों की लिस्ट

डचशुंड (Dachshunds)

भले ही ये दिखने में बहुत बहादुर और जिद्दी होते हैं, इनको ऊंचाई से डर लगता है. इनका शरीर लंबा और टांगें छोटी होती हैं, जिसकी वजह से ऊंची जगहों पर चलने में इन्हें घबराहट हो सकती है.

बेससेट हाउंड (Basset Hounds)

इनका शरीर लंबा और थोड़ा भारी होता है. ऊंचाई पर जाने से ये घबरा सकते हैं. इन्हें जमीन पर रहना ज्यादा अच्छा लगता है जहां ये सुरक्षित महसूस करते हैं.

बुलडॉग (Bulldogs)

बुलडॉग तो दिखने में काफी मजबूत होते हैं, पर ऊंचाई पर जाने से ये भी घबरा सकते हैं. ये जमीन पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं.

कवालियर किंग चार्ल्स स्पैनियल (Cavalier King Charles Spaniel)

ये प्यारे और शांत स्वभाव के कुत्ते ऊंचाई से डर सकते हैं. इनका शरीर छोटा और थोड़ा नाजुक होता है, जिसकी वजह से ऊंचाई पर ये असुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

शीह त्ज़ु (Shih Tzus)

इन खूबसूरत और चंचल कुत्तों को भी ऊंचाई से डर लग सकता है. ये जमीन पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं जहां ये सुरक्षित महसूस करते हैं.

पग (Pug)

छोटे शरीर और नाक के कारण पग को भी ऊंचाई से डर लग सकता है. ऊंचाई पर चलने में इन्हें दिक्कत हो सकती है.

चिहुआहुआ (Chihuahuas)

भले ही ये बहुत निडर माने जाते हैं, ऊंचाई पर इन्हें घबराहट हो सकती है. इनका शरीर बहुत छोटा और नाजुक होता है, जिसकी वजह से ऊंचाई पर ये असुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

शेटलैंड शीपडॉग (Shetland Sheepdogs)

ये कुत्ते तो बहुत चुस्त और बुद्धिमान होते हैं, पर ऊंचाई से डर सकते हैं. खासकर अनजान या खतरनाक ऊंचाई पर इन्हें डर लग सकता है.

पेकिंगीज (Pekingese)

ये शाही दिखने वाले कुत्ते ऊंचाई से डर सकते हैं. इनका शरीर छोटा और लंबे बाल होते हैं, जिसकी वजह से ऊंचाई पर चलने में इन्हें परेशानी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story