640 करोड़ का घर तो 451 करोड़ का हार... किसको दिए नीता अंबानी ने ये सबसे महंगे गिफ्ट

नीता अंबानी का तोहफा

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बच्चों के खास मौके को अपने खास तोहफे से बेहद स्पेशल बना देते हैं.

नीता अंबानी

नीता अंबानी, बिजनेस के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, फिटनेस, खूबसूरती और परिवार को बांधकर रखने के लिए जानी जाती है.

प्री वेडिंग

अनंत और राधिका मर्चेंट के लिए मुकेश और नीता अंबानी ने जामनगर में शानदार प्री वेडिंग फंक्शन आयोजित किया. दोनों की शादी की सारी तैयारियां भी नीता खुद देख रही है.

बच्चों को तोहफा

नीता अपने बच्चों को एक से बढ़ कर एक तोहफा देती हैं. नीता अंबानी ने अपने बेटे से लेकर बहू को करोडों रुपये के गिफ्ट किए, जो बाद में चर्चा का कारण बन गई.

श्लोका को तोहफा

नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को दुनिया की सबसे महंगी नेकलेस तोहफे में दी. इस बेशकीमती हार की कीमत 451 करोड़ रुपये है. इस हार में 91 हीरे जड़े हुए हैं.

बेशकीमती हार

नेकलेस में लगे हीरों को तराशने और पॉलिश करने में दो साल का वक्‍त लगा था. इसे L'Incomparable कहा जाता है.

आकाश को सबसे महंगा तोहफा

नीता अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सबसे महंगा गिफ्ट दिया. नीता ने आकाश को आईपीएल की सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियन खरीदकर उन्हें गिफ्ट की. मुंबई इंडियन की वैल्यूएशन 9968 करोड़ है.

अनंत अंबानी

अपने छोटे बेटे के लिए मुकेश और नीता अंबानी ने दुबई में 640 करोड़ का विला खरीदा और अनंत अंबानी को गिफ्ट कर दिया.

छोटी बहू

नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेट को बेशकीमती डायमंड चोकर और Bentle continental GTC Speed गिफ्ट की, जिसकी कीमत 450 करोड़ रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story